Gujarat: अहमदाबाद में आवारा गाय ने बुजुर्ग पर किया हमला, जमकर मारी लात और उतारा मौत के घाट

गुजरात के अहमदाबाद से एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति (जिनकी उम्र 80 से 89 वर्ष के बीच है) पर एक आवारा गाय ने दिन दहाड़े हमला कर दिया और उसे लात मारकर मौत के घाट उतार दिया. रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना के समय बुजुर्ग व्यक्ति डॉक्टर के पास जा रहे थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) से एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति (Octogenarian) (जिनकी उम्र 80 से 89 वर्ष के बीच है) पर एक आवारा गाय (Stray Cow) ने दिन दहाड़े हमला कर दिया और उसे लात मारकर मौत के घाट उतार दिया. रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना के समय बुजुर्ग व्यक्ति डॉक्टर के पास जा रहे थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित की पहचान कांतिभाई मलकिया (Kantibhai Malakiya) के तौर पर हुई है, जिन पर मंगलवार सुबह एक आवारा गाय ने हमला किया था. कहा जा रहा है कि हल्केनबुखार और मौसमी सर्दी होने पर बुजुर्ग डॉक्टर के पास जा रहे थे, तभी उनके साथ यह दर्दनाक घटना घटी और उनकी मौत हो गई.

पीड़ित अपने दो पोते और एक पड़ोसी के अजय कमलेकर के साथ पास के जनरल फिजिशियन के पास जा रहे थे, तभी मलकिया के घर के पास एक आवारा गाय ने चारों पर हमला कर दिया. जानवर ने बुजुर्ग को लात से मारना और रौंदना शुरू कर दिया, जबकि गाय के हमले में अन्य तीन लोग उठने और खुद को बचाने में कामयाब रहे. स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. यह भी पढ़ें: Viral Video: शख्स द्वारा गाय और उसके बछड़े को पानी पूरी खिलाता वीडियो वायरल, क्लिप ने नेटीजन्स का जीता दिल

बताया जा रहा है कि मलकिया के साथ डॉक्टर के पास जा रहे अन्य तीन लोगों को मामूली चोट आई है और उनकी जान बन गई है, जबकि मलकिया की जान नहीं बच सकी. बुजुर्ग व्यक्ति के पैर, पीठ और छाती पर गंभीर चोटें आई थीं. हालांकि इस घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Share Now

\