अमरेली (गुजरात). गुजरात के अमरेली जिले (Amreli District) में बागसारा गांव (Bagasara village) के पास बुधवार शाम को वन विभाग के कर्मचारियों ने एक आदमखोर तेंदुए (Leopard) को मार डाला. एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया कि इस तेंदुए ने आसपास के इलाकों में कम से कम दस लोगों और पूरे क्षेत्र में 14 से 15 लोगों को मारा था.
उन्होंने कहा कि वन रक्षकों के समूह के एक सदस्य ने गाय के शेड के पास यूकेलिप्टस के पेड़ों के पीछे छिपे तेंदुए (Leopard) को गोली मार दी. वन विभाग ने पहले तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने वनकर्मियों पर हमला कर दिया, जिसके बाद उसे गोली मार दी गई. यह भी पढ़े-उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में एक कथित आदमखोर तेंदुए को वन अधिकारियों ने मारी गोली, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
वन विभाग के अधिकारियों ने आदमखोर तेंदुए को मारी गोली
'Man-eater' leopard shot dead by forest department personnel in Gujarat's Amreli district
— Press Trust of India (@PTI_News) December 11, 2019
गौरतलब है कि इससे पहले नवंबर 2019 में यह खबर आयी थी कि गुजरात के जूनागढ़ और अमरेली जिलों में पिछले लगभग तीन सप्ताह में 11 तेंदुए पकड़े गए हैं. ऐसा संदेह है कि इस वर्ष अप्रैल से वहां आठ लोगों की मौत के लिए ये तेंदुए जिम्मेदार थे.