गुजरात: अहमदाबाद के साणंद में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंची

गुजरात के अहमदाबाद में आग फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर है. यह आग बुधवार दोपहर सांणद स्थित जीआईडीसी में लगी है. वहीं आग लगने की खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. यह भीषण आग यूनीचेर नामक कंपनी में लगी हुई है, यह कंपनी डायपर बनाने का काम करती है.

साणंद में फैक्ट्री में लगी भीषण आग (Photo Credits-ANI Twitter)

अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में आग फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर है. यह आग बुधवार दोपहर सांणद (Sanand) स्थित जीआईडीसी (Gujarat Industrial Development Corporation) में लगी है. वहीं आग लगने की खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मौके पर दमकल की 27 गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है. आग की भीषण है इसका अंदाजा जीआईडीसी के ऊपर उठ रहे धुएं के गुबार से लगाया जा सकता है. अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. यह भी पढ़ें-गुजरात: सूरत के रघुवीर मार्केट में लगी भीषण आग, घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 40 गाड़ियां

ANI का ट्वीट-

साणंद में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, देखें वीडियो-

वहीं आग लगने के बाद आस-पास की कई फैक्ट्रियों को भी एहतियातन खाली कराया गया है. यह आग तेजी से फैल रही है. आग लगने की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है. मौके पर राहत कार्य जारी है.

Share Now

\