गांधीनगर: कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में अन्य राज्यों की तरह गुजरात भी था. लेकिन राहत की बात है कि अन्य राज्यों की तरह इस राज्य में कोरोना के मामलों में काफी कमी आई है. लेकिन कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद भी राज्य में अभी भी यह महामारी लोगों को अपना शिकार बना रही है. ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना के मामलों में कमी आने और वैक्सीन आने से लोग यह ना समझ ले कि कोरोना महामारी लोगों के बीच से चली गई है. ऐसे में लोगों को अभी भी कोविड-19 के नियमों का पालन करना पड़ेगा. कोरोना वायरस को लेकर खबर गुजरात से हैं राज्य के सीएम विजय रूपाणी (Vijay Rupani) कोरोना संक्रमित पाए आ गए थे. लेकिन खबर है कि उनका कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है .
सीएम विजय रूपाणी को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनका अहमदाबाद के सिविल अस्पताल (Ahmedabad Civil Hospital) में इलाज चल रहा था. उनका आरटी पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आने के बाद मीडिया को उनके बारे में जानकारी दी गई कि उनका कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आया है. उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है. यह भी पढ़े: COVID-19 की चपेट में आए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, अस्पताल में कराया गया भर्ती
Gujarat Chief Minister Vijay Rupani tests negative for COVID-19.
He was diagnosed with the disease on February 15.
(file photo) pic.twitter.com/PCrBktP0PX
— ANI (@ANI) February 21, 2021
गुजरात के सीएम विजय रूपाणी कोरोना संक्रमित है. इसका पता तब चल जब वे 14 फरवरी को वड़ोदरा में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए एक सभा को संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन के दौरान उन्हें स्टेज पर चक्कर आने के बाद वे स्टेज पर ही बेहोश होकर गिर गए. जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद लाया गया. अहमदाबाद लाये जाने के बाद 15 फरवरी को जब इलाज के दौरान उनका कोविड-19 का टेस्ट किया गया तो उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया.