GST: 22 सितंबर से AC, TV और डिश वॉशर होंगे सस्ते, जानिए कितनी होगी बचत
New GST rates 2025

अगर आप एयर कंडीशनर, डिश वॉशर, टीवी या मॉनिटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो थोड़े दिन इंतजार करना फायदेमंद साबित हो सकता है. 22 सितंबर से इन इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की कीमतों में बड़ी गिरावट आने वाली है. जीएसटी काउंसिल (GST Council) ने हाल ही में टैक्स स्लैब में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. अब 12% और 28% वाले स्लैब हटा दिए गए हैं और केवल 5% और 18% के दो स्लैब ही लागू रहेंगे, जिससे ग्राहकों को इन प्रोडक्ट्स पर राहत मिलने की उम्मीद है.

कीमतों में 8–9% तक की होगी कटौती

इस सुधार के तहत कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को 28% वाले स्लैब से हटाकर 18% स्लैब में लाया गया है. यह बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होगा. बड़े स्क्रीन वाले टीवी, एयर कंडीशनर और डिश वॉशर की कीमतों में 8 से 9 प्रतिशत तक की गिरावट आने की संभावना है. इसका सीधा असर यह होगा कि इन प्रोडक्ट्स पर टैक्स की दर लगभग 10% कम हो जाएगी, जिससे खरीदारों की जेब पर बोझ घटेगा.

टीवी और एसी पर भारी बचत

रिपोर्ट के अनुसार, 43 इंच के टीवी की कीमत में करीब 2,000 रुपये और 75 इंच के टीवी में लगभग 23,000 रुपये तक की बचत होगी. वहीं, एयर कंडीशनर और डिश वॉशर की कीमतों में 3,500 से 4,500 रुपये तक की कमी आएगी, जिससे ग्राहक इन इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को पहले से कम दाम में खरीद सकेंगे.

22 सितंबर तक बिक्री पर असर

इस बदलाव के चलते 22 सितंबर तक बिक्री में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है, क्योंकि ग्राहक नई जीएसटी दरों के लागू होने का इंतजार करेंगे. हालांकि, इसके बाद बढ़ी हुई मांग बाजार में संतुलन वापस ले आएगी.

घटे हुए जीएसटी स्लैब वाले प्रोडक्ट्स

प्रोडक्ट्स पुराना जीएसटी स्लैब नया जीएसटी स्लैब
एयर कंडीशनर 28% 18%
डिश वॉशर 28% 18%
टीवी 28% 18%
मॉनिटर व प्रोजेक्टर 28% 18%

यह बदलाव लागू होते ही इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना पहले से कहीं अधिक किफायती हो जाएगा. ग्राहकों को इसका सीधे लाभ मिलेगा, जबकि कंपनियों को भी फायदा होने की उम्मीद है, क्योंकि कीमतों में कमी से बिक्री में तेजी आएगी और बाजार में मांग बढ़ेगी.