Cyber Crime : ' एसएमएस ' के जरिये लोगों के साथ फ्रॉड करनेवाली कंपनियों पर सरकार का सख्त एक्शन, 8 को किया ब्लैक लिस्ट
Credit ( Pixabay)

Cyber Crime Fraud SMS : भारत सरकार ने फर्जी एसएमएस भेजनेवाली 8 कंपनियों को  ब्लैक लिस्ट में डाल डाल दिया है. बताया जा रहा है की इन कंपनियों ने पिछले तीन महीनों में 10 हजार से मैसेजेस लोगों को धोखाधड़ी के लिए भेजे थे. लोगों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए दूरसंचार विभाग ने गृह मंत्रालय के साथ मिलकर लोगों को बचाने के लिए यह कार्रवाई की  है. भारतीय साइबर क्राइम को-आर्डिनेशन सेंटर ने जानकारी दी है की फ्रॉड करने के लिए संदेश भेजे जाते है. ब्लैक लिस्ट में डाली गई इन आठ कंपनियों ने 10 हजार से ज्यादा फर्जी मेसेज भेजे है.

बताया जा रहा है की इन हेडर का मालिकाना हक़ रखनेवाली कंपनियों पर यह कार्रवाई की गई है. जानकारी के मुताबिक़ इस्तेमाल किए गए 73 एसएमएस हेडर और 1522 एसएमएस टेम्पलेट्स को भी ब्लॉक किया गया.अब कोई भी टेलीकॉम ऑपरेटर इनमें से किसी एसएमएस हेडर और एसएमएस टेम्पलेट का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. यह भी पढ़े :Pan Card New Update: 31 मई से पहले पैन को आधार से करें लिंक, आयकर विभाग की करदाताओं से अपील

बताया जा रहा है जिन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है वो काफी समय इस फ्रॉड को अंजाम दे रही थी.इसके अलावा सरकार ने टेलीमार्केटिंग के लिए मोबाइल नंबर के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. यदि कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल प्रमोशनल मैसेज भेजने के लिए करता है तो उसे डिसकनेक्ट कर दिया जाएगा. साथ ही उनके नाम और पते को दो साल के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा.

देश में काफी दिनों से लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं सामने आई है. जिसमें कई लोगों के लाखों रूपये चुरा लिए गए. इस फ्रॉड के सबसे ज्यादा शिकार वो लोग होते है, जो बुजुर्ग होते है और जिन्हें ऐसे फ्रॉड के बारे में जानकारी नही होती.