Agniveer Scheme: अग्निवीर योजना पर दोबारा विचार करे सरकार; राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बोलीं शहीद कैप्टन अंशुमान की मां- VIDEO
Photo- ANI

Agniveer Scheme: कीर्ति चक्र से सम्मानित शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की मां मंजू सिंह ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी से रायबरेली में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना और अग्निवीर योजना को लेकर भी चर्चा की. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि देश में दो तरह की फौज नहीं होनी चाहिए. मैं केंद्र सरकार से निवेदन करुंगी कि फौज को दो तरह का न बांटें. सरकार राहुल गांधी की स्पीच को सुनें और उस पर विचार करें.

मां मंजू सिंह ने बताया कि राहुल गांधी राष्ट्रपति भवन में उनसे मिले थे और उनका नंबर लिया था. वह दो दिन से उन्हें मिलने के लिए बुला रहे थे. उनके साथ आज एक सकारात्म बैठक हुई.

ये भी पढ़ें: Mallikarjun Kharge: अग्निवीर योजना को खत्म किया जाना चाहिए, राज्यसभा में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे- VIDEO

शहीद अंशुमान सिंह की मां ने अग्निवीर योजना का किया विरोध

दिवंगत कैप्टन अंशुमान सिंह की मां ने आगे कहा कि अग्निवीर से चार साल बाद रिटायर होने पर बच्चा क्या करेगा. क्योंकि वह मेंटली और फिजिकली दोनों तरह से लॉस में रहेगा. एक फौजी बनने के लिए बहुत स्ट्रांग बनना पड़ता है, लेकिन यहां तो चार साल में सब खत्म हो जाएगा. चार साल में पढ़ाई-लिखाई सब ब्रेक हो जाएगा और बच्चे का करियर तबाह हो जाएगा. अभी तक राहुल गांधी के लिए मेरे दिल बहुत नकारात्मकता था, लेकिन अब मैं पॉजिटिव हूं. मुझे राहुल गांधी से मिलकर बहुत अच्छा लगा.