महाराष्ट्र में Google Maps के बताये रास्ते से जा रहे 3 लोग बांध में डूबे, ड्राइवर की मौत
गूगल मैप (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के अहमदनगर (Ahemednagar) के अकोले (Akole) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक 34 वर्षीय ड्राइवर अपनी गाड़ी के साथ बांध (Dam) में डूब गया और मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक फॉर्च्यूनर (Fortuner) से तीन लोग कालसुबाई (Kalsubai) चोटी पर जा रहा था और कथित तौर पर रास्ता देखने के लिए गूगल मैप (Goggle Map) का इस्तेमाल कर रहे थे. यातायात के बेहतर प्रबंधन के लिए गूगल मैप ट्रैफिक डेटा के इस्तेमाल करने की संभावना तलाश रही है पुलिस

मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना रविवार रात करीब 1.45 बजे की है. मृतक की पहचान सतीश घुले (Satish Ghule) के रूप में की गई है. वह अपने मालिक गुरु शेखर (Guru Shekhar) और उनके दोस्त समीर राजुरकर (Sameer Rajurkar) को ट्रेकिंग के लिए कालसुबाई ले जा रहा था. तीनों लोग पुणे के रहने वाले है. अकोले पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक अभय परमार (Abhay Parmar) ने कहा, "ट्रेकिंग के लिए कालसुबाई की ओर जाते समय वे रास्ता भटक गए थे. जिसके बाद उन्होंने गूगल मैप की मदद ली. तभी गलती से गाड़ी पानी में डूब गई.”

पुलिस के अनुसार अकोले में एक पुल है जो साल के आठ महीने तक शुरू रहता है. जबकि बरसात के चार महीने बाद बांध का पानी छोड़ दिया जाता है और पुल पानी में डूब जाता है. जिसके कारण इसका उपयोग नहीं किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि सतीश को इसकी जानकारी नहीं थी और वह गूगल मैप के सुझाए रास्ते पर आगे बढ़ता गया और गलती से पानी में चला गया.

पुलिस अधिकारियों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि शेखर और राजुरकर गाड़ी की खिड़की तोड़कर बाहर निकलने में कामयाब रहे और तैरकर किनारे पर पहुंच गए, जबकि सतीश तैरना नहीं जानता था और उनकी डूबने से जान चली गई. हालांकि स्थानीय लोग भी हादसे के बाद बचाने के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन अंधेरा होने के कारण उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं दिया. फ़िलहाल पुलिस ने एक्सीडेंट में मौत का मामला दर्ज कर लिया है.