Good News for Mumbaikars: मुंबई में पानी का संकट ख़त्म, महाराष्ट्र में झमाझम बारिश के बीच तानसा, मोदक सागर सहित सातों झीलों में 50 फीसदी से ज्यादा जमा हुआ पानी
(Photo Credits BMC)

Good News for Mumbaikars: मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश से मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाली तानसा, मोदक सागर सहित सातों झीलों का जल स्तर तेजी से बढ़ा है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) की तरफ से 4 जुलाई को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, सुबह 6 बजे तक इन प्रमुख झीलों में 50.75% पानी जमा हो गया है.

पिछले 24 घंटे में 3% से ज्यादा पानी जमा हुआ

इससे पहले 3 जुलाई को तानसा, मोदक सागर सहित सातों झीलों में 46.91% पानी जमा हुआ था. पिछले 24 घंटे में इन झीलों में 3% से ज्यादा पानी जमा हुआ है. यह भी पढ़े: Mumbai Lake Water Level Increase: मुंबई के लोगों के लिए खुशखबरी! पानी की टेंशन होगी खत्म, शहर के 7 तालाबों का जलस्तर बढ़ा

मुंबई में पानी की कटौती का संकट खत्म

महाराष्ट्र में जिस तरह से बारिश हो रही हैं. उससे यह साफ हो गया है मुंबई में पानी कटौती का संकट ख़त्म हो गया हैं. दरअसल अनुमान लगाया जा रहा है कि जुलाई महीना अभी शुरू हुआ है, और 4 जुलाई तक जब मुंबई को पानी आपूर्ति करने वाली झीलों का जल स्तर 50% को पार कर चुका है, तो यह संभावना जताई जा रही है कि अगर इसी तरह बारिश जारी रहती है, तो जुलाई माह में ही ये झीलें लबालब हो जाएंगी.

इन झीलों से मुंबई को पानी सप्लाई होता है

इन सातों झीलों से मुंबई को पाइपलाइन के जरिए पानी की आपूर्ति होती है, जिनमें तानसा, मोदक सागर, मध्य वैतरणा, ऊपरी वैतरणा, भाटसा, विहार और तुलसी झील शामिल हैं.