Godrej Ninja Investment in Nashik: नासिक में गोदरेज निंजा करेगा इन्वेस्टमेंट, युवाओ को नौकरी का सुनहरा मौका
(Photo Credits File Photo)

Godrej Ninja Investment in Nashik: गोदरेज कंपनी ने पालतू जानवरों की देखभाल के क्षेत्र में इंट्री की है. कंपनी ने पालतू जानवरों के  स्वास्थ्य और इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए नया ब्रांड "गोदरेज निंजा" लॉन्च किया है. यह ब्रांड पेडिग्री और ड्रूल्स जैसे स्थापित ब्रांडों से प्रतिस्पर्धा करेगा. गोदरेज ने इस उत्पाद को नेशनल पेट डे (11 अप्रैल) से पहले लॉन्च किया है.

नासिक के युवाओ को मिलेगी नौकरी

GPC कंपनी ने  अगले पांच सालों में ₹500 करोड़ के निवेश का ऐलान किया है. इस निवेश के तहत कंपनी महाराष्ट्र के नासिक में एक फैक्ट्री लगाएगी, जहां हर साल करीब 30,000 टन पेट फूड (पालतू जानवरों का खाना) बनाया जाएगा. GPC के CEO रॉबर्ट मेंजेस ने बताया कि इस पेट केयर बिजनेस से आने वाले पांच सालों में ₹500 करोड़ की कमाई होने की उम्मीद है. गोदरेज इस कदम से नासिक में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मिलने की उम्मदी जगी हैं. यह भी पढ़े: India Infrastructure Recruitment 2024: युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका! इंडिया इन्फ्रास्टक्चर में निकली भर्तियां, कब करना है आवेदन, जानें डिटेल्स

  आने वाले दिनों में भारत में पेट केयर मार्केट बढेगा

दरसल भारत में पेट केयर मार्केट अभी तेजी से बढ़ने वाला सेक्टर है, जिसकी कुल वैल्यू करीब ₹6,000 करोड़ मानी जा रही है. इसमें से ₹5,000 करोड़ सिर्फ पेट फूड का है. GPC के  CEO  रॉबर्ट मेंजेस का कहना है कि इस सेक्टर में अगले कुछ दशकों तक डबल डिजिट में ग्रोथ देखने को मिल सकती है. भारत में फिलहाल करीब 3 करोड़ पेट हैं और इनकी संख्या हर साल धीरे-धीरे बढ़ रही है. हालांकि, अभी भारत में पैक्ड पेट फूड का इस्तेमाल बहुत कम है. केवल 10% लोग ही पालतू जानवर रखते हैं और उनमें से भी सिर्फ 10% लोग ही पैक्ड फूड देते हैं, वो भी सिर्फ 40% समय ही .

तमिलनाडु को क्यों चुना गया?

रॉबर्ट मेंजेस ने बताया कि कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स की ऑल इंडिया लॉन्चिंग के लिए तमिलनाडु को इसलिए चुना क्योंकि यहां 20-30 लाख परिवार पालतू जानवर रखते हैं. इसके अलावा, यहां अच्छे वेटरनरी डॉक्टर, स्पेशलिटी रिटेलर्स और पेट-फ्रेंडली कैफे जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं.

तमिलनाडु मार्केट पर भरोसा

तमिलनाडु, GPC की पेरेंट कंपनी Godrej Consumer Products Ltd के लिए भी एक बड़ा मार्केट है. कंपनी के कई लोकप्रिय प्रोडक्ट जैसे सिंथोल और गुडनाइट यहां काफी बिकते हैं. हाल ही में कंपनी ने तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले में एक बड़ी फैक्ट्री भी शुरू की है. सिंथोल फोम, फैब डिटर्जेंट, बॉडी वॉश और शैम्पू जैसे कई नए प्रोडक्ट्स की शुरुआत भी इसी राज्य से हुई थी.

वजन के आधार पर देने होंगे पैसे

 

GPC की तरफ से जारी एक रिलीज़ में पालतू जानवरों के खाने की चीज़ों के आकार और कीमतों के बारे में जानकारी दी गई. बताया गया कि गोदरेज निंजा पालतू कुत्तों के लिए 100 ग्राम, 1 किलोग्राम और 3 किलोग्राम के तीन सुविधाजनक पैक आकारों में उपलब्ध है. वयस्क कुत्तों के लिए पैक के विकल्प हैं. जिसमें 100 ग्राम के लिए ₹20 और 1 किलोग्राम के लिए ₹239, और 3 किलोग्राम ₹610 देने होंगे वहीं, पिल्लों के लिए उपलब्ध पैक आकार पर 100 ग्राम के लिए ₹20, 1 किलोग्राम के लिए ₹259, और 3 किलोग्राम ₹640 देने होंगे