Coronavirus Update: गोवा में कोविड-19 पर नया एसओपी लाएंगे- मुख्यमंत्री सावंत
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Photo Credits: Facebook)

पणजी, 26 मार्च : गोवा में कोविड-19 (COVID-19) की स्थिति से निपटने के लिए शनिवार तक नई मानक संचालन प्रक्रिया का मसौदा तैयार किया जाएगा. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने विधानसभा में शुक्रवार को यह जानकारी दी. सावंत ने निर्दलीय विधायक रोहन खुंटे द्वारा पेश किए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर जवाब दिया.

खुंटे ने कहा कि एक कैसीनो के 32 कर्मचारियों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी और जब उन्हें एक इमारत में स्थानांतरित किया जा रहा था तब कैसीनो चालू था. यह भी पढ़ें : Coronavirus Update: ऋषिकेश के होटल ताज में 26 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि कर्मचारियों को इमारत से निकाला जाएगा और उसे एक सूक्ष्म निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कैसीनो में कर्मचारियों की समय-समय पर जांच अनिवार्य की जाएगी.