पणजी: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पड़ोसी राज्य गोवा (Goa) में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि जारी है. गोवा में सोमवार देर शाम तक कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण से ग्रस्त हुए लोगों का आंकड़ा 40 के पार पहुंच गया. राज्य के मुख्यमंत्री के प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने इस बात की जानकारी दी है.
गोवा के मुख्यमंत्री के प्रमोद सावंत ने कहा कि राज्य में आज कोरोना वायरस से संक्रमित 35 नए मामले सामने आए है. इसके साथ राज्य में कुल कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के अनुरोध पर गोवा के लिए दो राजधानी ट्रेनों (Rajdhani Train) को रद्द कर दिया गया है. केवल निजामुद्दीन एक्सप्रेस (Nizamuddin Express) ट्रेन चलेगी. गोवा में संक्रमण के 11 नये मामले सामने आये, कुल मामले बढ़कर 37 हुए
35 new COVID19 positive cases reported in the state. The total number of cases in the state is now 41: Goa CM Pramod Sawant pic.twitter.com/QZdc9jBiyb
— ANI (@ANI) May 18, 2020
उन्होंने कहा इटली (Italy) से 414 यात्री शनिवार को गोवा पहुंचे. उनके गले का स्वाब टेस्ट किया गया है. अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसे कोविड-19 अस्पताल में एडमिट किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि गोवा के अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों की संख्या रविवार को केवल 16 थी. इनमें से तीन मरीज शनिवार को दिल्ली से राज्य में लौटे थे. शुरुआती जांच में ये तीनों कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. कोरोना पॉजिटिव तीनों में से एक महिला है. वह विशेष राजधानी एक्सप्रेस से शनिवार शाम को दक्षिण गोवा के मरगांव रेलवे स्टेशन पहुंची जिसमें 323 यात्री सवार थे. मुंबई और गोवा में फंसे हिमाचल प्रदेश के 1200 से अधिक लोग अपने राज्य पहुंचे
गोवा पिछले सप्ताह तक महामारी से मुक्त था, लेकिन जब अंतर-राज्य यात्रा मानदंडों में छूट मिली तो, बाहर से लौटे प्रवासियों के कारण नए मामले सामने आने लगे है. जिससे राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढती जा रही है. सात अन्य मरीज इस जानलेवा बीमारी से ठीक हो चुके हैं. हालांकि गोवा में अब तक कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन का कोई मामला सामने नहीं आया है.