शेल्टर होम के प्रभारी की घिनौनी करतूत, बच्चियों को पॉर्न दिखाकर करता था यौन उत्पीड़न, गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर(Photo Credit: फाइल फोटो)

बिहार के मुजफ्फरपुर के चर्चित शेल्टर होम (Shelter Home) मामले के बाद अब तमिलनाडु (Tamil Nadu) में ऐसा मामला सामने आया है. दरअसल, तमिलनाडु के तिरुवन्नमलई (Tiruvannamalai) जिले के एक शेल्टर होम के प्रभारी पर वहां रहने वाली लड़कियों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद आरोपी शख्स को पॉक्सो कानून (POCSO Act) के तहत गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा, शेल्टर होम में रह रही 15 नाबालिग लड़कियों को वहां से निकाल कर परिसर को सील कर दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, जिला कलक्टर के. एस. कंडासामी ने मंगलवार रात शेल्टर होम का निरीक्षण किया और परिसर को सील कर दिया. उन्होंने यह कार्रवाई तब की जब आश्रय गृह में रहने वाली कुछ लड़कियों ने अधिकारियों को बताया कि आरोपी उनका यौन उत्पीड़न करता था. शेल्टर होम के प्रभारी पर आरोप है कि लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने से पहले वह उन्हें पॉर्न दिखाता था. यह भी पढे़ं- बाप-बेटी का रिश्ता हुआ कलंकित, एक साल से बना रहा था अपनी बेटी को हवस का शिकार

तिरुवन्नमलई जिले में ऐसे शेल्टर होम्स में रहने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों की ओर से चलाए गए एक अभियान के दौरान यह मामला सामने आया. इस अभियान के दौरान कुछ लड़कियों ने लिखित रूप में यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए.

भाषा इनपुट