Noida Software Engineer Suicide: यूपी के नोएडा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक आईटी इंजीनियर ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ये पूरी घटना सेक्टर-27 स्थित एक नामी OYO होटल की है. मृतक की पहचान उमेश (उम्र 38) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से हाथरस जिले का रहने वाला था. वह एक नामी आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करता था.
घटना की जानकारी सुबह होटल स्टाफ ने पुलिस को दी. थाना सेक्टर-20 की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कमरे को सील कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
नोएडा के होटल में आईटी इंजीनियर ने की खुदकुशी
नोएडा के सेक्टर–27 में OYO होटल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर उमेश ने फांसी लगाकर जान दी। गर्लफ्रेंड बाथरूम में गई थी, तभी उमेश ने सुसाइड किया। वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। pic.twitter.com/ZeeZZahWQV
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 11, 2025
पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस के मुताबिक, उमेश बीती रात अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल आया था. दोनों पिछले दो सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. रात में दोनों ने साथ खाना खाया और फिर किसी बात को लेकर उनके बीच बहस हो गई. बहस के बाद उमेश की गर्लफ्रेंड वॉशरूम चली गई. जब वह बाहर आई तो देखा कि उमेश ने पंखे से लटककर जान दे दी है. शुरुआती जांच में किसी साजिश के संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन अगर मृतक के परिजन कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की गहराई से जांच करेगी.
फिलहाल, कॉल डिटेल्स की जांच, होटल सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल और पुलिस मृतक की गर्लफ्रेंड से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि आत्महत्या की असली वजह क्या थी.
रिश्तों में तनाव खतरनाक
यह घटना एक बार फिर इस बात की तरफ इशारा करती है कि रिश्तों में तनाव किस हद तक जिंदगी पर असर डाल सकता है.
आत्महत्या रोकथाम और मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर:
टेली मानस (स्वास्थ्य मंत्रालय) – 14416 या 1800 891 4416; निमहंस – + 91 80 26995000 /5100 /5200 /5300 /5400; पीक माइंड – 080-456 87786; वंद्रेवाला फाउंडेशन – 9999 666 555; अर्पिता आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन – 080-23655557; आईकॉल – 022-25521111 और 9152987821; सीओओजे मेंटल हेल्थ फाउंडेशन (सीओओजे) – 0832-2252525
आसरा (मुंबई) 022-27546669, स्नेहा (चेन्नई) 044-24640050, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, कूज (गोवा) 0832- 2252525, जीवन (जमशेदपुर) 065-76453841, प्रतीक्षा (कोच्चि) 048-42448830, मैत्री (कोच्चि) 0484-2540530, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)













QuickLY