एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह लड़की लोकल ट्रेन में डांस करते हुए रील बना रही है, इसके बाद वो सीएसएमटी जैसी भीड़ -भाड़ वाली जगह पर भी डांस कर रही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इस लड़की को लेकर लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है और उन्होंने जीआरपी, रेलवे मंत्रालय और डीआरएम को टैग करते हुए इस लड़की पर कार्रवाई की मांग की है. आप देख सकते है की भीड़वाली जगहों पर लड़की डांस कर रही है और इसके कारण लोगों में असहजता दिखाई दे रही है. लोगों का कहना है की वे पहले लोकल में सफर करनेवाले भिकारियों और हॉकर से परेशान थे, लेकिन अब इन रील बनानेवाले लोगों से परेशान हो गए है. यह भी पढ़े :MP: बिना ड्राइवर के ढलान पर खड़ी पुलिस की गाड़ी ने झाड़ू लगा रहे सफाई कर्मचारी को कुचला, देखें Video
देखें वीडियो :
Passengers can never travel in Peace inside #MumbaiLocals, Hawkers Beggars & now Reel makers
It's high time @grpmumbai @drmmumbaicr @RailMinIndia put an END to this Nuisance
Scene inside @centralrailway trains & at CSMT stn
Offenders Insta a/c @manishadancer01 pic.twitter.com/qVxtWyZeTU
— मुंबई Matters™ (@mumbaimatterz) May 28, 2024
मुंबई की लोकल से रोजाना हजारों लोग सफ़र करते है. लेकिन कुछ वर्षों में देखने में आया है की रील का चलन काफी बढ़ गया है. कई बार लड़के -लड़कियां अपनी जान को खतरे में डालकर भी रील बनाते है. रील बनाते हुए कई लोगों की अब तक जान भी जा चुकी है. अभी कुछ दिन पहले ही मुंबई की लोकल में रील बनानेवाली लड़की पर कार्रवाई की गई थी और उसने सबसे इसके लिए माफ़ी भी मांगी थी , अब लोग इस लड़की पर कार्रवाई की मांग कर रहे है. इस वीडियो को ट्विटर ' एक्स ' के ' मुंबई मैटर्स ' नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.