नवी मुंबई, महाराष्ट्र: नवी मुंबई के पनवेल रेलवे स्टेशन से एक महिला ने एक तीन महीने की बच्ची को उसकी मां के पास से चुपचाप उठाकर ले गई. इस घटना के बाद पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए आरोपी महिला को 24 घंटे में बच्ची के साथ धर दबोचा. पुलिस ने महिला को कलंबोली से गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि महिला का नाम रौशनी वागेश्री है और वह पनवेल स्टेशन के सामने बनी झोपड़पट्टी में रहती है. पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो महिला बच्ची को लेकर पुणे जानेवाली ट्रेन में दिखाई दी.
इस बाद पुलिस ने अलग अलग टीम बनाकर महिला की तलाश शुरू की.ये भी पढ़े:Mumbai Shocker: घर के बाहर खेल रही थी 5 साल की बच्ची, महिला ने किया किडनैप, वर्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सही सलामत लाया वापस (Watch Video)
पुलिस ने खोजबीन के लिए बनाई थी पांच टीम
पनवेल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पांच टीमों का गठन किया और करजत, लोणावला, दौंड और पुणे तक तलाशी अभियान चलाया.लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी महिला ने लोणावला से वापस पनवेल की ओर रुख कर लिया, जिससे पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश की गई.पनवेल सिटी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक नितीन ठाकरे के मुताबिक, 'जब हमें पता चला कि आरोपी महिला ने वापसी की ट्रेन ली है, तो हमने सभी नजदीकी थानों को उसकी फोटो भेजकर अलर्ट किया.
पीएसआई तृप्ति शेलके की सतर्कता से मिली सफलता
जानकारी के मुताबिक़ कलंबोली फायर ब्रिगेड के पास पीएसआई तृप्ति शेलके ने गश्त के दौरान संदिग्ध महिला को बच्ची के साथ देखा और तत्काल हिरासत में लिया. इसके बाद पनवेल पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को अपने कब्जे में लेकर उसकी मां से मिलवा दिया.पुलिस को शक है कि महिला ने भीख मंगवाने के उद्देश्य से बच्ची का अपहरण किया था.
पुलिस की कार्रवाई की तारीफ
इस शानदार बचाव अभियान का नेतृत्व नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त मिलिंद भरंबे, अपर पुलिस आयुक्त संजय ऐनपुरे, उपायुक्त प्रशांत मोहिते और सहायक आयुक्त अशोक राजपूत ने किया.इस मामले में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों में पीआई नितीन ठाकरे, क्राइम पीआई शकीर पटेल, पीआई अभिजित अभंग,एपीआई प्रकाश पवार, पीएसआई तृप्ति शेलके, पीएसआई विनोद लभाड़े, पीएसआई अंकुर शेलार,पीएसआई उद्धव सोलंके, सिपाही, महेंद्र वेकर, अमोल दौडफोडे, गणठाडे, अमोल पाटिल, बोर्से, महेश पाटिल, किरण कराड, विशाल दुधे, नितीन कांबळे शामिल थे.













QuickLY