Gandhinagar Municipal Corporation Election Results: आज घोषित होंगे गांधीनगर नगर निगम चुनाव के परिणाम
चुनाव के नतीजे (Photo Credit-PTI)

गांधीनगर नगर निगम चुनाव (Gandhinagar Municipal Corporation Election) के नतीजे मंगलवार को घोषित किए जाएंगे. 3 अक्टूबर (रविवार) को हुए गांधीनगर निकाय चुनावों में अंतिम मतदान 56.24 प्रतिशत दर्ज किया गया था. गांधीनगर नगर निगम के 11 वार्डों में 44 पार्षद पदों के लिए कुल 162 उम्मीदवार मैदान में थे. देवभूमि द्वारका जिले के ओखा में जहां 55.07 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं भावना में 62.27 प्रतिशत मतदान हुआ. बनासकांठा जिले के थारा में 73.55 प्रतिशत मतदान हुआ. नीमाबेन आचार्य बनीं गुजरात विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष.

गांधीनगर में बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 44 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए, जबकि आप ने 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए. बीएसपी के 14 उम्मीदवार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 2 और 11 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं.

अहमदाबाद और जूनागढ़ के दो नगर निगमों की तीन सीटों और नगर पालिकाओं और जिला पंचायतों की सीटों पर उपचुनाव हुए. राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, तालुका पंचायतों की सीटों पर हुए उपचुनाव में 72.64 प्रतिशत मतदान हुआ.

तीन नगर पालिकाओं (थारा, ओखा और भंवड़) की 78 सीटों के लिए बीजेपी ने 78, कांग्रेस से 72 और AAP से 52 उम्मीदवार उतारे थे. तालुका पंचायतों की 43 सीटों पर उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने 43-43 उम्मीदवार उतारे जबकि AAP ने 28 उम्मीदवार खड़े किए.

यहां मुकाबला त्रिकोणीय है, जिसमें आप पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों बीजेपी और कांग्रेस के अलावा AAP ठोस प्रयास कर रही है. ये चुनाव राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी द्वारा हाल ही में विजय रूपाणी को हटाकर भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद हुए हैं.