लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चुनावी सभा करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के सुरेंद्रनगर पहुंचे. यहां उन्होंने विशाल जनसभा को को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को उनके राम-शिव वाले बयां पर भी घेरा. पीएम ने कांग्रेस पर हिंदुओं को बांटने की कोशिश का आरोप लगाया. पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस हमेशा गलत काम करने वाली पार्टी रही है. Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस हार की हताशा में हिंदुओं की आस्था से खेल रही है... खड़गे के राम-शिव वाले बयान पर बोले CM योगी.
हिंदू समाज को बांटने का खेल खेल रही कांग्रेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भगवान राम और भगवान शिव के संबंध में एक खतरनाक बयान दिया है... हिंदू समाज को बांटने के लिए खेल खेला गया है. वे रामभक्तों और शिवभक्तों में भेद करके लड़ाना चाहते हैं. हजारों-हजार साल से चली आ रही हमारी परंपराएं... वो परंपराएं जिन्हें मुगल भी तोड़ नहीं पाए, अब कांग्रेस उन्हें तोड़ना चाहती है. तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस और कितना नीचे जाएगी?"
कांग्रेस से गरीबों का भरोसा उठ गया
"10 साल पहले देश की सरकार से गरीब का भरोसा उठ गया था. कांग्रेस सरकार खुद को माईबाप समझती थी... गरीब को लगता था कि यह सरकार हमारे लिए है ही नहीं. लेकिन आज गरीब खुद आगे बढ़कर इस बेटे पर प्रेम लुटा रहा है."
प्रधानमंत्री ने कहा, 'उनसे आजादी मांगी गई, लेकिन उन्हें विभाजन मिल गया. उन्हें विकास देना था, लेकिन उन्होंने देश को लूट लिया." गरीबों का पैसा कांग्रेस के पास चला गया... अब वे एसटी, एससी, ओबीसी, आरक्षण चुराकर मुसलमानों को देना चाहते हैं.''
दुनिया में बज रहा भारत का डंका
पीएम मोदी ने कहा, "10 साल पहले पूरी दुनिया, भारत को बोझ समझती थी...पड़ोसी आए दिन बम धमाके करते थे, निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारते थे. बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत आने का नाम तक नहीं लेती थी...आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है और ये सब आपके एक वोट के कारण संभव हुआ है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज भारत आने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां में होड़ मची है. भारत आज आत्मनिर्भर बन रहा है. आज आतंकवादियों को भेजने वालों को पता है कि भारत अब घर में घुसकर मारता है."