हर महीने कई नियमों में बदलाव होता है. 1 जून से भी कई नियम बदल रहे हैं, जिनका असर आप पर पड़ सकता है. कुछ बदलाव सीधे आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं. ऐसे में इन नियमों के बारे में जानकारी रखना बेहद जरूरी है. वरना कहीं ऐसा न हो जाएं कि नए नियमों की अनदेखी की वजह से आपका बना बनाया काम अटक जाए. इसलिए आगे हम आपको बता रहे है कि आखिर वे कौन-कौन से बदलाव हैं जो 1 जून (मंगलवार) से बदल रहे हैं. Aadhaar-Bank Linking Status: क्या आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक है? इन स्टेप्स को फॉलो कर अभी चेक करें.
EPFO के नए नियम
EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) ने अपने खाताधारकों के लिए 1 जून से नियमों में बदलाव किया है. EPFO की ओर से इस बारे में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. EPFO के नए नियम के मुताबिक हर खाताधारक का PF अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए. अगर 1 जून तक कोई कर्मचारी ऐसा करने में असफल रहता है तो उसे कई तरह के नुकसान हो सकते हैं, जैसे PF खाते में आने वाला उसका नियोक्ता (Employer) योगदान भी रोका जा सकता है.
LPG के दाम
1 जून को रसोई गैस (LPG) के दामों में बदलाव किया जा सकता है. तेल कंपनियां हर महीने LPG सिलेंडर के नए दाम जारी करती हैं.
BoB बदलेगा चेक पेमेंट का तरीका
बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों के लिए 1 जून 2021 से चेक पेमेंट के मेथड में बदलाव होने जा रहे है. धोखाधड़ी से बचने के लिए बैंक ने पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन को अनिवार्य कर दिया है. यह नियम 2 लाख या उससे ज्यादा की रकम पर लागू होगा.
Google Photos फ्री नहीं
1 जून के बाद से गूगल फोटोज में फ्री में अनलिमिटेड फोटोज अपलोड नहीं कर सकेंगे. 1 जून से गूगल फोटोज पर फोटोज या वीडियोज अपलोड करने के लिए पैसे देने होंगे. अभी तक यह सेवा फ्री में थी.
YouTube से कमाई पर टैक्स
यूट्यूब से कमाई करने वालों को 1 जून से टैक्स देना होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर्स पर टैक्स नहीं लगेगा. यह नियम सिर्फ भारत समेत अन्य देशों के लिए है जिसके तहत यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर्स को अपनी कमाई पर टैक्स देना अनिवार्य है. हालांकि आपको सिर्फ उन्हीं व्यूज के टैक्स देने होंगे, जो अमेरिकी व्यूअर्स से मिले हैं.