Video: ग्वालियर में धोखाधड़ी! ऑनलाइन मंगवाई 'Smart Watch', लेकिन शख्स के पास पहुंची 5 रूपए की कपड़े धोने की घड़ी साबुन

लोग आजकल ज्यादा से ज्यादा शॉपिंग ऑनलाइन ही करते है, लेकिन अब ऑनलाइन में भी फर्जीवाड़े की घटनाएं बढ़ने लगी है. कुछ महीनों में ऐसे कई वीडियो सामने आएं है. ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में सामने आया है.

Credit-(Twitter-X)

ग्वालियर, उत्तरप्रदेश: लोग आजकल ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग ही करते है, लेकिन अब ऑनलाइन में भी फर्जीवाड़े की घटनाएं बढ़ने लगी है. कुछ महीनों में ऐसे कई वीडियो सामने आएं है. ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में सामने आया है. जिसमें एक शख्स ने ऑनलाइन ' स्मार्ट वाच ' मंगवाई थी, लेकिन जब डिलीवरी करने के लिए युवक आया और शख्स ने अपना डिलीवरी पैकेट को खोलकर देखा तो हैरान रह गया.

डिलीवरी बॉक्स में ऐसी वस्तु थी, जिसके नाम के कारण ये गड़बड़ी हो गई. इस शख्स को 'स्मार्ट वाच की बजाये एक 5 रूपए की घड़ी डिटर्जेंट साबुन भेजी गई. इस वीडियो में आप देख सकते है ' बॉक्स में घड़ी साबुन रखी हुई है और डिलीवरी देने आया शख्स भी खड़ा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद ऑनलाइन सुविधाओं पर भी अब सवाल उठने लगे है. ये भी पढ़े:Fake Parcel Scam: आप भी करते हैं ऑनलाइन शॉपिंग? OTP स्कैम में फंसने से बचें- जान लें ये बातें

शख्स ने मंगवाई घड़ी पहुंची घड़ी साबुन 

जानकारी के मुताबिक़ राहुल ठाकुर नाम का शख्स जो की एक कांट्रेक्टर है, उन्होंने ऑनलाइन 499 रूपए की 'स्मार्ट वाच मंगवाई थी, लेकिन जब उन्होंने अपना पार्सल डिलीवरी करने आएं शख्स के सामने ही खोला तो उसमें से 5 रूपए की घड़ी डिटर्जेंट साबुन मिली.

 

Share Now

\