बजाज एलायंस जनरल इंश्योरेंस के क्षेत्रीय प्रबंधक सहित चार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
बजाज एलायंस जनरल इंश्योरेंस (Photo Credits: Twitter)

जनपद गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठ बीजेपी नेता ने बजाज एलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Bajaj Allianz Life Insurance) के क्षेत्रीय प्रबंधक सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud) का मुकदमा दर्ज कराया है. थाना सेक्टर 24 के थानाध्यक्ष रामफल सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि रघुनाथपुर गांव के निवासी वरिष्ठ बीजेपी नेता नरेश शर्मा ने बुधवार की रात को थाना सेक्टर 24 में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा है कि 12 दिसंबर वर्ष 2018 को उन्होंने सेक्टर 2 के सी- ब्लॉक में स्थित बजाज एलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के अधिकारी पवन कुमार के माध्यम से अपनी कार का बीमा कराया था. बीमा कंपनी ने उनसे 23,000 रुपए प्रीमियम के रूप में ऑनलाइन लिए. उन्होंने बताया कि वाहन का बीमा 14 दिसंबर वर्ष 2019 तक वैध है.

यह भी पढ़ें :प्रीपेड प्लान के साथ बीमा के लिए टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने भारती एक्सा लाइफ से की साझेदारी

शर्मा की शिकायत के अनुसार, बीमा कंपनी की तरफ से प्रदीप कुमार ने बीमा पॉलिसी के दस्तावेज उन्हें भेजे थे. थाना प्रभारी ने बताया कि नरेश शर्मा की कार का अज्ञात चोरों ने कुछ समय पूर्व साइड मिरर चुरा लिया जिसके क्लेम के लिए उन्होंने बीमा कंपनी को आवेदन किया.

सिंह ने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि उन्हें बीमा कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीण सक्सेना एवं शाखा प्रबंधक राजेंद्र कुमार तथा सर्विस मैनेजर ने आश्वासन दिया कि उनका बीमा क्लेम जल्दी ही दे दिया जाएगा. लेकिन एक सप्ताह बाद ई-मेल के द्वारा उन्हें बताया गया कि उनकी बीमा पॉलिसी फर्जी है.

शर्मा का आरोप है कि उन्होंने बीमा राशि बजाज एलायंस के खाते में ऑनलाइन भेजी थी. उनकी शिकायत है कि बीमा कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीण सक्सेना, शाखा प्रबंधक राजेश कुमार तथा पवन कुमार और प्रदीप कुमार ने उनके साथ धोखाधड़ी कर धनराशि हड़प ली.