फ्रांस की युवती का 'बिहारी बाबू' पर आया दिल, सात समंदर पार कर पहुंची प्रेमी के घर, रचाई शादी
शर्लिन व रणवीर कुमार (Photo Credit : Twitter)

मुंगेर, 19 फरवरी: अपने प्रेमी (Lover) को जीवन साथी बनाने के लिए फ्रांस (France) की रहने वाली एक युवती सात समंदर पार कर मुंगेर (Munger) जिले के जमालपुर पहुंची और सात फेरे लेकर शादी (Marriage) रचा ली. शुक्रवार की रात जब दोनों की शादी हुई तो देसी दूल्हा और विदेशी दुल्हन को देखने के लिए ग्रामीण भी जुटे. सभी ने नव दंपति के खुशहाल जीवन की कामना की. Viral Video: बिंदास दुल्हन ने शादी से पहले दिल खोलकर किया डांस, देखें मजेदार वीडियो

हिन्दू रीति रिवाज के साथ दोनों की शादी संपन्न होने के बाद अगले दिन शनिवार को भी विदेशी दुल्हन को देखने के लिए रिश्तेदार जुट रहे हैं. जमालपुर के इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के मुंगरौला मस्जिद गली के रहने वाले नरेश मेहता के पुत्र रणवीर कुमार ने फ्रांस की रहने वाली शर्लिन (Sherlyn) के साथ हिंदू परंपरा के अनुसार विवाह रचाया. सात समंदर पार से विवाह करने के लिए ना सिर्फ लड़की आई थी बल्कि लड़की के परिजन भी साथ आए थे.

फ्रांस में मार्केटिंग एवं सेल्स मैनेजर का जॉब करने वाले रणवीर कुमार ने शुक्रवार को मुंगेर किला परिसर स्थित निबंधन कार्यालय में फ्रांस की रहने वाली शर्लिन के साथ पहले निबंधन कार्यालय पहुंचे और कोर्ट मैरिज की.

रणवीर कुमार मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए चेन्नई गए थे और वहीं से 2015 में वह फ्रांस चले गए. उसी समय फ्रांस में उनकी मुलाकात शर्लिन से हुई. शर्लिन का कॉलेज रणवीर के कॉलेज के बगल में था. शर्लिन लिसा ग्राफिक्स कॉलेज में ग्राफिक्स डिजायनर की पढ़ाई कर रही थीं.

एक-दूसरे से परिचय के बाद शर्लिन ने भारतीय संस्कृति जो जानने की इच्छा जताई और इसी दौरान दोनो में गहरी दोस्ती हो गई. कुछ ही दिनों में इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई . धीरे धीरे जब प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं.

इसी क्रम में कोरोना महामारी इन दोनों के रिश्ते में बवंडर बनकर आया और महामारी के कारण 2020 में रणवीर को वापस भारत लौटना पड़ गया, लेकिन दोनो का प्यार कम नहीं हुआ. दोनो विभिन्न माध्यमों से एक दूसरे से जुड़े रहे.

इस बीच इस अलगाव ने दोनों को एक साथ आने की जरूरत का एहसास करा दिया और दोनों ने शादी का मन बनाया . दोनों ने जब अपने-अपने परिजनों से बात की तो वे भी इस रिश्ते को लेकर राजी हुए.

शर्लिन को इस दौरान भारतीय परंपरा इतना लुभा चुकी थी कि वह भारत में ही शादी करने का निर्णय ले लिया. इस निर्णय के बाद दोनों परिजनों की रजामंदी के बाद शर्लिन अपने परिवार के साथ भारत आ गईं. इधर रणवीर के भी घरवालों ने इस शादी को मंजूरी दे दी.

दोनों परिवारों की सहमति के बाद मुंगेर रजिस्टार ऑफिस में शादी की अर्जी दी गई और शुक्रवार को दोनों एक-दूजे के हो गए. शुक्रवार की रात जमालपुर के एक मैरेज हॉल में हिंदू परंपरा के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दोनों की शादी संपन्न हुई.

दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी को देख परिवार के सभी सदस्य खुश हैं. लोग नव दंपति के उज्जवल भविष्य की कामना के लिए आशीर्वाद दे रहे हैं. शादी के बाद शर्लिन और रणवीर भी खुश हैं.