तेलंगाना: SCCL की कोयला खदान में बड़ा हादसा, पत्थरों को तोड़ने के लिए विस्फोटक लगा रहे थे मजदूर, धमाका होने से 4 की मौत
कोयला खदान I प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana) में मंगलवार को कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) की एक कोयला खदान में दर्दनाक हादसा होने से चार मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए है. सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार कोयला खदान में अचानक जोरदार धमाका हुआ, जिसकी चपेट में वहां काम कर रहे मजदूर आ गए. फिलहाल मौके पर राहत-बचाव का काम चल रहा है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक पेद्दापल्ली जिले में सेंटेनरी कॉलोनी (Centenary Colony) स्थित एससीसीएल (SCCL) की कोयला खदान में धमाका हो गया. जिसकी चपेट में आने से चार मजदूरों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है. मामला दर्ज कर घटना की आगे की जांच की जा रही है. कोयला खदानों में मशीनों की जगह अब मजदूर कोयला लादने का काम करेंगे

सभी मजदूरों को एक निजी ठेकेदार के जरिए कोयला खदान में काम पर लगवाया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो घटना तब हुई जब मजदूरों का एक समूह खदान के बड़े पत्थरों को तोड़ने के लिए विस्फोटक लगा रहा था, तभी धमाका हो गया. जिसमें मौके पर ही चार मजदूरों ने दम तोड़ दिया.

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बीते शुक्रवार को मिट्टी की खदान धसकने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में दो लोग घायल भी हुए. पुलिस ने बताया कि यह हादसा मिट्टी खोदते वक्त खदान नीचे बैठ जाने से हुआ. घटना के समय पांच लोग खदान पर मिट्टी की खुदाई कर रहे थे, उसी दौरान अचानक मिट्टी धसकने लगी और सभी दब गए.