नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) का आज दिल्ली के आर्मी रिसर्च और रेफरल अस्पताल में निधन हो गया. इस बात की जानकारी उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर दी. प्रणब लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. उनके निधन की खबर सुनकर पूरे देश में शोक फैल गया है. हर को उन्हें श्रधांजली दे रहा है और इनके तारीफ कर रहा है. प्रणब 84 साल के थे. प्रणब 2012 से 2017 तक भारत के तेरहवें राष्ट्रपति रहे. प्रणब मुखर्जी को 2019 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, राहुल गांधी आदि नेताओं ने शोक जताया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पूर्व राष्ट्रपति, प्रणब मुखर्जी के स्वर्गवास के बारे में सुनकर हृदय को आघात पहुंचा. उनका देहावसान एक युग की समाप्ति है. प्रणब मुखर्जी के परिवार, मित्र-जनों और सभी देशवासियों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदना व्यक्त करता हूँ. यह भी पढ़े: Pranab Mukherjee Dies at 84: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- उनके साथ अपनी बातचीत को संजोए रखूंगा
President Ram Nath Kovind condoles death of former President Pranab Mukherjee. pic.twitter.com/bth7mbYkSv
— ANI (@ANI) August 31, 2020
प्रणव मुखर्जी के निधन पर अमित शाह ने जताया दुःख:
Deeply anguished on the passing away of former President of India, Bharat Ratna Shri Pranab Mukherjee ji. He was a vastly experienced leader who served the nation with utmost devotion. Pranab da’s distinguished career is a matter of great pride for the entire country.
— Amit Shah (@AmitShah) August 31, 2020
प्रणब मुखर्जी के निधन पर पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने जताया शोक:
Deeply distressed. Knew #PranabMukherjee for longest period of time. Had extremely cordial relations, which continued after he demitted office as President & I as VP. We last met in June. It was always a joy to listen to him: Hamid Ansari, former Vice President to ANI (File pics) pic.twitter.com/QS2REDuH9b
— ANI (@ANI) August 31, 2020
राहुल गांधी ने प्रणव मुखर्जी के निधन पर जताया शोक:
With great sadness, the nation receives the news of the unfortunate demise of our former President Shri Pranab Mukherjee.
I join the country in paying homage to him.
My deepest condolences to the bereaved family and friends. pic.twitter.com/zyouvsmb3V
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 31, 2020
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी के निधन पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दुःख जताया है. उन्होंने कहा देश के पूर्व राष्ट्रपति, भारतरत्न प्रणब मुखर्जी जी के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. उनकी मृत्यु देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. प्रणब दा, उमदा व्यक्तित्व के धनी और अच्छे मित्र थे.
देश के पूर्व राष्ट्रपति, भारतरत्न प्रणब मुखर्जी जी के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। उनकी मृत्यु देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। प्रणब दा, उमदा व्यक्तित्व के धनी और अच्छे मित्र थे : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/JfXW3vS7uk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2020
बता दें कि प्रणब मुखर्जी केवल एक नेता मात्र नहीं थे. देश के सर्वश्रेष्ठ बुद्धिजीवियों में उनका नाम लिया जाता रहा है. राष्ट्र की सेवा में अनुकरणीय योगदान देने वाले प्रणब मुखर्जी 25 जुलाई 2012 से 25 जुलाई 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे. 2019 में उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाज़ा गया.उन्होंने अपने जीवन के पचास से अधिक वर्ष बतौर राजनेता देश की सेवा की.
प्यार से लोग उन्हें प्रणब दा कहकर पुकारते थे. खास बात यह है कि चाहे कांग्रेस पार्टी हो या फिर संसद के गलियारे, प्रणब दा का हर कोई सम्मान करता था. चाहे पक्ष के हों या विपक्ष के कोई भी नेता उनकी बात को मना नहीं करता था. हर कोई उनके साथ काम करने के लिए लालायित रहता था.