Former Miss Kerala Accident: रहस्यमय तरीके से हुए हादसे में पुलिस ने होटल मालिक से पूछताछ की

केरल पुलिस ने मंगलवार को उस होटल के मालिक से पूछताछ की, जहां एक नवंबर को हुई कार दुर्घटना में दो मॉडलों की मौत से पहले डीजे पार्टी हुई थी. कई समन के बावजूद होटल मालिक रॉय जे. वायलातिन अपना बयान दर्ज कराने के लिए आगे नहीं आए.

अंजना शजान (Photo Credits : Instagram)

कोच्चि, 16 नवंबर : केरल पुलिस ने मंगलवार को उस होटल के मालिक से पूछताछ की, जहां एक नवंबर को हुई कार दुर्घटना में दो मॉडलों की मौत से पहले डीजे पार्टी हुई थी. कई समन के बावजूद होटल मालिक रॉय जे. वायलातिन अपना बयान दर्ज कराने के लिए आगे नहीं आए. राज्य के पुलिस प्रमुख अनिल कांत के हस्तक्षेप के बाद, वह आखिरकार मंगलवार को जांच दल के सामने पेश हुए. इस हादसे में एंसी कबीर (25) और अंजना शजान (24) की दुर्घटना में मौके पर ही मृत्यु हो गई थी. एक तीसरे व्यक्ति- आशिक ने कुछ दिनों बाद दम तोड़ दिया, वहीं अब कार चलाने वाले अब्दुल रहमान एकमात्र गवाह रह गए हैं. रहमान अभी भी अस्पताल में है.

हालांकि, जांच दल ने होटल में सीसीटीवी फुटेज की हार्ड डिस्क बरामद की है, लेकिन इससे भी पार्टी को लेकर कोई सबूत नहीं जुटा सकी. इस बीच, रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पार्टी के दौरान एक अप्रिय घटना हुई थी. इससे पहले कि मामला बिगड़ता, युवक होटल से निकल चुके थे. रहमान शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था. वापस जाते समय कार एक दोपहिया वाहन से टकराने के बाद नियंत्रण खो बैठी और पलट गई. यह भी पढ़ें : Manike Mage Hithe Arabic Version: श्रीलंकन सॉन्ग ‘मणिके मगे हिथे’ का अरबी वर्जन हुआ वायरल, गाना सुनकर खुश हुए नेटिज़न्स, (Watch Video)

हालांकि, पुलिस ने पाया कि दो महिलाओं को ले जा रही कार के पीछे एक वाहन आ रहा था. पूछताछ में कार के चालक ने बताया कि पीड़ितों की कार तेज गति से जा रही थी. खबरों के मुताबिक, दूसरी कार का पीछा कर रहे कार के ड्राइवर ने फोन कर होटल मालिक को हादसे की जानकारी दी थी. बरहाल, पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है.

Share Now

\