तिरुवनंतपुरम: इसरो के पूर्व प्रमुख माधवन नायर ने अपने जिंदगी के दूसरी पारी की शुरुआत राजनीती से किया है. उन्होंने केरल के त्रिवेंद्रम में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. माधवन नायर के बारे में बता दें कि वो इसरो के अंतरिक्ष विभाग के अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके साथ ही वो वहां के सचिव पद पर भी कार्यरत थे. माधवन नायर के पार्टी में शामिल होने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि आगामी लोगसभा चुनाव में इनके जुड़ने से पार्टी को फायदा जरूर होगा.
बता दें कि माधवन नायर केरल के तिरुवनंतपुरम में 31 अक्टूबर,1943 को पैदा हुए थे. वे साल 1966 में केरल विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई की. उसके बाद उन्होंने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, मुंबई में प्रशिक्षण लिया. इसरो के अध्यक्ष पद पर वो करीब 6 सालों तक रहे और इस दौरान उन्होंने कई मिशनों को सफलतापूर्वक पूरा किया. यह भी पढ़े: मिशन 2019: बीजेपी ने खोजा महागठबंधन का तोड़, इस रणनीति पर कर रही है काम
#Kerala: Former ISRO Chief Madhavan Nair joined Bharatiya Janata Party in the presence of party President Amit Shah, in Trivandrum yesterday. pic.twitter.com/W7KsZp75re
— ANI (@ANI) October 28, 2018
गौरतलब हो कि इसरो के अध्यक्ष पद को संभालने से पहले माधवन ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. उनके कार्यकाल के दौरान इसरो ने 25 सफल मिशन पूरे किए हैं जिनमें र्टोसैट-1, हैमसैट-1, इन्सैट-4ए, पीएसएलवी-सी5, जीएसएलवी-एफ1 से लेकर पीएसएलवी-12, पीएसएलवी-C14 और ओशनसैट-2 तक शामिल हैं.
वहीं अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में माधवन नायर ने कई अंतरिक्ष एजेंसियों, फ्रांस, रूस, ब्राजील, इजराइल जैसे देशों के साथ द्विपक्षीय सहयोग और वार्ता के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व भी किया है. उन्होंने पारस्परिक रूप से लाभप्रद अंतर्राष्ट्रीय सहयोग समझौतों को विकसित करने में उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई है. ज्ञात हो कि माधवन नायर ने भारतीय जनता पार्टी के सदयस्ता शनिवार को ग्रहण किया है.