Jammu Kashmir: पुंछ में हेडमास्टर के घर से विदेशी पिस्तौल, ग्रेनेड और हथगोले बरामद, चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की हो रही थी साजिश (Watch Video)

Jammu Kashmir: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने पुंछ में एक स्कूल हेडमास्टर के घर से विदेशी पिस्तौल, ग्रेनेड और हथगोले बरामद किए हैं. आरोपी की पहचान कमरुद्दीन के रूप में हुई है. सुरक्षाबलों का दावा है कि हथियारों की जमाखोरी लोकसभा चुनाव में गबड़बड़ी फैलाने की साजिश के तहत की गई थी. फिलहाल, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर पुलिस और एसओजी ने मिलकर हरि बुढ़ा में एक संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान कमरुद्दीन नाम के एक रजिस्टर्ड ओवर-ग्राउंड वर्कर (OGW) के घर पर छापा मारा गया.

ये भी पढ़ें: India Alliance: रांची में इंडिया गठबंधन की न्याय उलगुलान महारैली आज, नेताओं-कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू

पुंछ में हेडमास्टर के घर से विदेशी पिस्तौल, ग्रेनेड और हथगोले बरामद 

सुरक्षाबलों ने स्कूल हेडमास्टर कमरुद्दीन के घर से हथियारों का जखीरा बरामद किया. इससे पहले 17 अप्रैल को पुंछ के एक आतंकी ठिकाने से तीन आईईईडी बम बरामद किए गए थे. बता दें, जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव 5 चरणों में हो रहे हैं. 19 अप्रैल को पहले चरण में उधमपुर सीट पर वोटिंग हो चुकी है. अब जम्मू सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसके बाद अनंतनाग-राजौरी सीट पर 7 मई को, श्रीनगर सीट पर 13 मई को और बारामूला सीट पर सबसे आखिर में 20 मई को मतदान किया जाएगा.