मानसून की बारिश देश के कई हिस्सों से लिए आफत बन चुकी है. कई राज्य बाढ़ की चपेट में हैं. शहर-शहर जलभराव है. आम जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है. दक्षिण भारत में केरल (Kerala) राज्य को काफी नुकसान पहुंचा है. अन्य राज्य मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, गोवा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात और ओडिशा राज्यों के कई हिस्सों में बाढ़ का प्रकोप जारी है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अभी भी इन राज्यों में अगले दो दिन तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
केरल में एक लाख से ज्यादा लोगों को राहत कैंपों में पहुंचाया गया है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 42 पहुंच गया है. जिसमें मल्लापुरम में अबतक 10 और वायनाड में 9 लोगों की मौत हुई है. राज्य में रेल, सड़क और हवाई यातायात बुरी प्रभावित है और कई रेलगाड़ियों को रद्द करना पड़ा और कोच्चि हवाई अड्डे के करीब 60 फीसदी हिस्से में जलभराव के कारण यह 11 अगस्त तक बंद है.
यह भी पढ़ें- गुजरात: भारी बारिश के बाद नाडियाड में गिरी तीन मंजिला इमारत, 4 की मौत- राहत कार्य जारी
केरल में जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित
राज्य के 14 जिलों में से नौ के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है और सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. अधिकारियों ने बताया कि राज्य भर के 738 राहत शिविरों में 64 हजार लोगों को रखा गया है. केरल में बाढ़ के हालात को देखते हुए वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी से बात की और मदद मांगी.
महाराष्ट्र-गुजरात में भी हालात खराब-
महाराष्ट्र में बाढ़ प्रभावित 2.03 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. वहीं बाढ़ और बारिश से अब तक सांगली में 12, कोल्हापुर में 4, सतारा में 7, पुणे में 6 और सोलापुर में एक शख्स की मौत हो चुकी है. वहीं गुजरात में भी भारी बारिश से हालात खराब हैं. बारिश के चलते शुक्रवार देर रात नाडियाड (Nadiad) में एक तीन मंजिला इमारत ढेर हो गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई.
कर्नाटक और एमपी में भी बाढ़
कर्नाटक के 15 जिलों में भारी बारिश में फंसे 80 हजार लोगों को बचाया गया है. बारिश के चलते कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है. मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के चलते नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं.
ताप्ती, नर्मदा, बराना, बीना नदी सहित अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं जगह-जगह में जलभराव होने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. कई गांवों का अपने जिला मुख्यालयों से सड़क संपर्क टूट गया है. राज्य के बड़े हिस्से में तीन दिनों से सामान्य से भारी बारिश हो रही है.