गुजरात (Gujarat) में भारी बारिश का कहर जारी है. शुक्रवार देर रात नाडियाड (Nadiad) में एक तीन मंजिला इमारत ढेर हो गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. मलबे में फंसे कई लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है. आशंका है कि कुछ और लोग अभी मलबे में फंसे हो सकते हैं और उन्हें निकालने की कोशिश जारी है. गुजरात के अहमदाबाद, राजकोट और गोधरा में रात से भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते रेलवे प्लेटफॉर्म पर जलभराव हो गया है.
शुक्रवार देर रात भारी बारिश के बाद नाडियाड के प्रगतिनगर इलाके में दो मंजिला इमारत गिर गई. इसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और राहत-बचाव दल की टीम ने इमारत के मलबे में से 5 लोगों को जिंदा बाहर निकाल लिया. हालांकि, 4 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.
यह भी पढ़ें- गुजरात : बाढ़ के पानी से भरी सड़क पर आया मगरमच्छ, किया कुत्ते पर हमला था, देखें वायरल वीडियो
#UPDATE Gujarat: 4 dead after a 3-storey apartment building in Pragatinagar, Nadiad collapsed, late last night. Rescue operations underway. More details awaited. pic.twitter.com/yhZyw8PfJm
— ANI (@ANI) August 10, 2019
मिली जानकारी के अनुसार लगातार हो रही भारी बारिश से के कारण इलाका पानी-पानी हो गया. जिसके बाद मकान नींव में पानी के पहुंचने के कारण वह गिर गया. भारी बारिश के कारण गुजरात को इन दिनों काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वडोदरा में हालात अभी भी खराब हैं. लगभग पूरा शहर तालाब में तब्दील हो गया है.