गुजरात : बाढ़ के पानी से भरी सड़क पर आया मगरमच्छ, किया कुत्ते पर हमला था, देखें वायरल वीडियो
बाढ़ के पानी में दिखाई देता मगरमच्छ, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

गुजरात का वडोदरा सबसे अधिक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में से एक है. बाढ़ में फंसे 5,000 से अधिक लोगों को सेना और एनडीआरएफ द्वारा निकाला गया. इसी बाढ़ के पानी में एक मगरमच्छ को तैरता हुआ पाया गया, ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 45 सेकंड के इस वीडियो में मगरमच्छ पानी से भरी हुई गली से गुजरते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में मगरमच्छ बड़ी ही शांति से दो कुत्तों पर घात लगाए हुए बैठा है, ताकि मौक पाते ही उन पर झपट्टा मार सके. ये कुत्ते बारिश में ठिकाना ढूंढने की तलाश में हैं. मगरमच्छ कुत्तों में से एक के करीब जाता है और उसपर हमला करने की कोशिश करता है लेकिन एक इंच के फर्क की वजह से कुत्ता बच जाता है. और उस पर उछालने की कोशिश करता है, केवल इंच से गायब। 12 घंटे से अधिक लगातार बारिश के कारण वडोदरा के कई प्रमुख हिस्सों में बाढ़ आ गई है. जिसके बादविश्वामित्री नदी का जल स्तर बढ़ चुका है, ये नदी शहर से होकर बहती है और कई मगरमच्छों का घर है जिसकी वजह से मगरमच्छ जलमग्न रिहायशी इलाकों में आ आ गए हैं. खबरों के अनुसार 24 घंटे के दौरान मध्य गुजरात में लगभग 500 मिमी बारिश के कारण कम से कम चार लोग मारे गए. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की हैं और बताया है कि पश्चिमी राज्य में बारिश ने किस कदर तबाही मचाई है.

देखें मगरमच्छ का वायरल वीडियो:

बता दें कि यह मगरमच्छ का एकमात्र क्लिप नहीं है जिसे हमने ऑनलाइन देखा था. एक ट्विटर यूजर  द्वारा शेयर किया गया एक और डरावना वीडियो है, उसने लिखा बाढ़ के पानी में मगरमच्छ सडकों पर टहलता हुआ दिकाई दे रहा है, जो बहुत ज्यादा भयानक है. गुजरात की सड़कों पर मगरमच्छों के नए से कैसी दरवानी स्तिथि है ये बताने वाले लोगों की ट्विटर पर बाढ़ आ गई है.