जेवर एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक पॉड टैक्सी के लिए पांच निविदाएं मिलीं, आज अंतिम दिन
(Photo Credit : Twitter)

ग्रेटर नोएडा, 25 अक्टूबर : यमुना अथॉरिटी क्षेत्र में ट्रांसपोर्टेशन के लिए कई योजनाएं लाई जा रही है. इनमें से एक महत्वपूर्ण योजना है पॉड टैक्सी. इसके लिए जेवर एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक रूट प्रस्तावित है.

ट्रैक के निर्माण के लिए वैश्विक निविदा आमंत्रित की गई है. निविदा जमा करने की आज आखिरी तारीख है. अब तक पांच कंपनियां निविदाएं दे चुकी हैं. निविदा अगस्त में निकाली गई थी. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन दौरान जनरेटर में आग लगने से नौ बच्चे झुलसे

एयरपोर्ट से यमुना सिटी के सेक्टर 21 में प्रस्तावित फिल्म सिटी तक 14.6 किलोमीटर लंबा पॉड टैक्सी का रूट एलिवेटेड होगा. तीन साल में परियोजना का निर्माण कार्य पूरा होना है. शुरुआत में पॉड से सात सौ यात्री प्रति घंटा सफर करने का अनुमान है. परियोजना पर करीब 641.53 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है. पॉड टैक्सी परियोजना के लिए विकासकर्ता कंपनी का