कोरोना के बाद अब Zika Virus ने बढ़ाई चिंता, केरल में 5 और लोग पाए गए संक्रमित, राज्य में मरीजों की संख्या हुई 28
जीका वायरस (Photo Credit-Pixabay)

तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala) में जीका वायरस (Zika Virus) के मामले लगातार बढ़ रहे है. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच प्रतिदिन घातक विषाणु के नए मरीज मिलने से सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Veena George) ने बताया कि राज्य में जीका वायरस के पांच और मरीज सामने आए है. जिसके बाद अब जीका संक्रमण के कुल 28 केस हो गए हैं. Zika Virus: कर्नाटक के तटीय इलाकों में जीका का खौफ, एहतियाती कदम उठाने पर दिया जा रहा जोर

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि नमूने की जांच के बाद पांच और लोग वायरस से संक्रमित मिले है. अनायरा (Anayara) में दो लोग, कुन्नुकुझी (Kunnukuzhi), पट्टम (Pattom) और ईस्ट फोर्ट (East Fort) में एक-एक जीका संक्रमित मिले है.

स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को कहा कि अनायरा के तीन किलोमीटर के दायरे में जीका वायरस के संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र की पहचान की गयी है और यहां मच्छरों को समाप्त करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं ताकि वे दूसरी जगहों तक नहीं फैल सकें. मंत्री ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राजधानी में जीका संक्रमण के मद्देनजर जिला चिकित्सा कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.

विज्ञप्ति के अनुसार नियंत्रण कक्ष स्थापित करने और मच्छरों को समाप्त करने के लिए फॉगिंग आदि करने का फैसला बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री द्वारा बुलाई गयी एक विशेष बैठक में लिया गया.

उधर, कर्नाटक के तटीय जिले मेंगलुरु में जीका वायरस के प्रकोप के बीच अधिकारियों ने सभी ग्राम पंचायतों को एहतियाती कदम उठाने के लिए नोटिस जारी किया है. चूंकि केरल के तिरुवनंतपुरम से जीका वायरस संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहे हैं, इसलिए मंगलुरु जिला पंचायत ने नोटिस जारी किया है.