Puja in Gyanvapi: वाराणसी जिला अदालत के आदेश के बाद हिंदुओं को ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी तहखाने में पूजा का अधिकार मिल गया है. अदालत ने प्रशासन को 7 दिनों के भीतर पूजा की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने का आदेश दिया था. कोर्ट के आदेश के बाद ही बुधवार रात करीब 12.30 बजे तक प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच व्यास जी का तहखाना खोला और रात करीब 2 बजे पूजा शुरू करवाई. एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें भगवान शिव सहित आठ देवताओं की पूजा दर्शाई गई है.
सबसे पहले रात करीब 12 बजे पंचगव्य से तहखाने को शुद्ध किया गया. इसके बाद षोडशोपचार पूजा हुई. गंगाजल और पंचगव्य से मूर्तियों को स्नान कराया गया. इसके बाद महागणपति का आह्वान किया गया. फिर सभी मूर्तियों को चंदन, पुष्प, अक्षत अगरबत्ती अर्पित कर आरती उतारी गई. व्यास जी के तहखाने में लगभग आधे घंटे तक पूजा हुई.
हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने ज्ञानवापी परिसर में व्यास जी की पूजा का वीडियो शेयर किया है.
Puja started at gyanvyapi pic.twitter.com/ZjcWYnklCG
— Vishnu Shankar Jain (@Vishnu_Jain1) February 1, 2024
वाराणसी जिला अदालत ने ज्ञानवापी परिसर में व्यास जी के तहखाने में नियमित पूजा की अनुमति दी है, इसके बाद देर रात बैरिकेड्स तोड़कर व्यास जी का तहखाना खोला गया. इसके लिए डीएम एस. राजलिंगम सहित वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन पूरी रात मौजूद रहे. परिसर से डेढ़ बजे बाहर निकले डीएम ने कहा कि अदालत के आदेश का पालन किया गया है.
Puja started at gyanvyapi pic.twitter.com/ygRjpAQflz
— Vishnu Shankar Jain (@Vishnu_Jain1) February 1, 2024
ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा करने के खिलाफ ज्ञानवापी मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. सुप्रीम कोर्ट ने पूजा की इजाजत देने वाले आदेश के खिलाफ ज्ञानवापी मस्जिद समिति की याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है. शीर्ष अदालत ने याचिकाकर्ता को हाई कोर्ट जाने के लिए कहा है.