Noida International Airport Video: जेवर एयरपोर्ट पर हुई फ्लाइट की पहली बार लैंडिंग, सफल हुआ ट्रायल, वाटर कैनन से किया गया स्वागत
Credit-(X ,@ANI)

Noida International Airport Video: सोमवार को नोएडा के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली बार फ्लाइट की  सफलतापूर्वक लैंडिंग की गई है. ये नोएडा के लिए बड़ी उपलब्धि है. अब नोएडा से ही लोगों को फ्लाइट की सुविधा मिलने लगेगी. उन्हें अब दिल्ली जाकर फ्लाइट नहीं लेनी होगी. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की ओर से सभी सुरक्षा टेस्ट के पूरा होने के बाद इस एयरपोर्ट को हरी झंडी दी गई.

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के केवल 10 मिनट बाद विमान ने जेवर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की. इस दौरान विमान ने आसमान में लगभग 1.5 से 2 घंटे तक परीक्षण उड़ान भरी, जिसमें पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के बीच सावधानीपूर्वक समन्वय बनाए रखा गया. जानकारी के मुताबिक़ अप्रैल से एयरपोर्ट उड़ानों के लिए शुरू किया जाएगा. ये भी पढ़े:Patna Airport Emergency Landing: पटना एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा! पक्षी से टकराने के बाद दिल्ली-शिलांग फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे यात्री (Watch Video)

नोएडा एयरपोर्ट पर फ्लाइट की सफल लैंडिंग 

आज लैंडिंग करने वाली फ्लाइट में कोई यात्री नहीं थे. इस दौरान विमान में सिर्फ चालक दल के सदस्‍य ही मौजूद. जेवर एयरपोर्ट के रनवे को काफी खास तरह से बनाया गया है. स्विट्जरलैंड के ज्‍यूरिख एयरपोर्ट अथॉरिटी के सहयोग से बनाया गया है.

जेवर एयरपोर्ट का रनवे करीब 3.9 किलोमीटर लंबा है. इसे 10 से 28 तक की संख्‍या दी गई है.एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्‍टोफ स्‍नेलमैन ने पहले ही कहा था कि अगर आज का ट्रायल सफल रहता है तो फिर किसी और वैलिडेशन की जरूरत नहीं होगी.