Patna Airport Emergency Landing: पटना एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा! पक्षी से टकराने के बाद दिल्ली-शिलांग फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे यात्री (Watch Video)
Photo- IANS

Delhi-Shillong Flight Emergency Landing: बिहार के पटना एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया है. यहां स्पाइसजेट की दिल्ली-शिलांग उड़ान (SG2950) को आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी, क्योंकि एक पक्षी ने विमान के सामने की विंडशील्ड को क्षतिग्रस्त कर दिया था. विमान में 80 यात्री सवार थे, जिनमें से सभी सुरक्षित हैं. विमानन अधिकारियों के अनुसार, विमान ने सुबह 8:52 बजे एयरपोर्ट पर लैंड किया. राहत की बात यह रही कि फ्लाइट में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं.

यह डाइवर्जन पूरी तरह से सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत किया गया था. विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट के इंतजाम किए जा रहे हैं.

ये भी पढें: उत्तराखंड: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, खराब मौसम ने दिया झटका

दिल्ली-शिलांग फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

स्पाइसजेट ने नहीं दिया कोई आधिकारिक बयान

हालांकि, स्पाइसजेट ने अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. एयरपोर्ट डायरेक्टर अंचल प्रकाश ने बताया कि विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट के इंतजाम किए जा रहे हैं, हालांकि इन इंतजामों के बारे में अधिक जानकारी अभी नहीं दी गई है. इस घटना के बाद यात्रियों में थोड़ी घबराहट जरूर थी, लेकिन उनकी सुरक्षा को देखते हुए उन्हें जल्द से जल्द वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.