कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में बढ़ता जा रहा है. वायर के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए सूबे की सरकार लगतार कोशिश कर रही है. लेकिन उसके बाद भी संक्रमित लोगों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. वहीं राज्य में COVID-19 से पहली मौत की खबर भी सामने आ गई. मृतक शख्स बस्ती का बताया जा रहा है. उसकी उम्र तकरीबन 25 साल के करीब है. मृतक शख्स का इलाज यूपी के बीआरडी मेडिकल कॉलेज (BRD Medical College) में किया जा रहा था. कोरोना वायरस के प्रकोप से अबतक का सबसे कम उम्र के शख्स की मौत हुई. उत्तर प्रदेश में अब तक सबसे अधिक 39 लोगों के संक्रमित होने का मामला नोएडा से सामने आया हैं. वहीं मौत की इस खबर के बाद राज्य में हड़कंप मच गया है. वहीं प्रशासन के अधिकारी सतर्क हो गए हैं.
बता दें कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोरोनावायरस संक्रमण का यह संदिग्ध बीते रविवार को भर्ती कराया गया था. जांच के लिए इसका सैंपल मंगलवार को भेजा गया था। बुधवार को ही केजीएमयू ने अपनी रिपोर्ट में इसे पॉजिटिव बताया था. पहले उसे मेडिसिन वार्ड में भर्ती किया गया। इसके बाद तबीयत बिगड़ने पर उसे ट्रामा सेंटर के आइसीयू में लाया गया। वहां उसकी मौत हो गई.
कोरोना वायरस ने उतर प्रदेश बीते चार दिन से कोरोना के संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है और अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 103 हो गई है. सबसे ज्यादा 39 की संख्या गौतमबुद्धनगर (नोएडा) की है. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक ड़विकास इंदु अग्रवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक सर्वाधिक 39 संक्रमित नोएडा में पाए गए हैं। इसके अलावा मेरठ में 19, आगरा में 11, लखनऊ में नौ, बरेली में 6, गाजियाबाद में 8, पीलीभीत व वाराणसी में दो-दो और कानपुर, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, शामली, जौनपुर, बागपत व बुलंदशहर के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं. अब तक कोरोना वायरस 15 जिलों में अपने पांव पसार चुका है। वहीं 183 संदिग्ध लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. (आईएएनएस इनपुट)