फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश: पेट्रोल पंप पर कई बार ग्राहकों के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आती है. ऐसा ही एक मामला फिरोजाबाद के एक पेट्रोल पर सामने आया है. जहांपर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने एक ग्राहक के साथ जमकर मारपीट की. ये घटना थाना दक्षिण क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का है. ग्राहक का आरोप है की उसने 5 लीटर पेट्रोल भरवाया था, जबकि उसे 4 लीटर पेट्रोल दिया गया.
इसको लेकर जब ग्राहक ने कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने ग्राहक के साथ मारपीट की. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: पेट्रोल पंप मालिक और कर्मचारियों की गुंडई! बगैर हेलमेट पेट्रोल देने के लिए मांगे थे ज्यादा पैसे, युवकों को बंधक बनाकर जमकर पीटा, बरेली का वीडियो आया सामने
पेट्रोल पंप पर ग्राहक के साथ मारपीट
#फ़िरोज़ाबाद :-थाना दक्षिण क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर घटतौली का विरोध करना एक ग्राहक को भारी पड़ गया।
आरोप है कि 500 रुपए का पेट्रोल लेने के बावजूद ग्राहक को सिर्फ 400 रुपए का पेट्रोल दिया गया। जब उसने इस पर आपत्ति जताई तो पंप पर मौजूद सेल्समैनों ने… pic.twitter.com/6pNEBca0Fj
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 14, 2025
लाठी और डंडे से की ग्राहक के साथ मारपीट
सामने आएं वीडियो में देख सकते है की गालियां देते हुए ग्राहक के साथ मारपीट की जा रही है. पीड़ित अलोक, जो एक सोना व्यापारी हैं.उन्होंने बताया कि वह बाइक में पेट्रोल भरवाने गए थे. उन्होंने 5 लीटर पेट्रोल मांगा था, लेकिन कर्मचारियों ने केवल 4 लीटर डाला. जब उन्होंने इसकी शिकायत की, तो पंप कर्मचारियों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया. उन्होंने बताया की मैंने उनसे बात भी नहीं कि लेकिन वे डंडे लेकर पहुंचे और उनके साथ मारपीट करने लगे.
पहले भी पेट्रोल पंप कर्मचारियों के वीडियो आएं है सामने
इस घटना में बेरहमी से ग्राहक के साथ मारपीट की गई. जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंची. पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इस घटना के बाद एक बार फिर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की गुंडागर्दी सामने आई है. लोगों ने इन कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.












QuickLY