रत्नागिरी (महाराष्ट्र), 20 मार्च : महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक केमिकल फैक्ट्री (Chemical factory) में आग लगने से कम से कम चार श्रमिकों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. लोटे-परशुराम एमआईडीसी परिसर के घरदा केमिकल्स लिमिटेड कारखाने में सुबह लगभग 9.15 बजे आग लग गई. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला पाया है. यह भी पढ़े: Maharashtra: मुंब्रा के रेतीबंदर में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
कम से कम चार दमकलों और फायरमैन को आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया.
खेड़ पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "पांच व्यक्ति अंदर फंसे हुए थे, और फायरमैन एक को बचाने में कामयाब रहे. बाद में चार अन्य लोगों के शव बचाव अभियान के दौरान बरामद किए गए."
घायल श्रमिक को इलाज के लिए पास के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जबकि चार मृतकों के शवों को ऑटोप्सी के लिए भेजा गया है.