Mumbai Fire: मुंबई के दहिसर ईस्ट वैशाली नगर (Vaishali Nagar) इलाके में वाघदेवी मित्र मंडल (Waghdevi Mitra mandal) के पास आग लग गई है. आग लगने के बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि आग की पलटे बाहर निकल रही है. फिलहाल आग कैसे लगी. वजहों का पता नहीं चल पाया है. वहीं आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिलने के बाद खबर है कि दमकल की टीम मौके पर पहुंची चुकी है और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी ही.
Video:
Fire broke at Near Waghdevi mitra mandal, Vaishali Nagar, Dahisar E@MumbaiPolice
Fire brigade not yet reached pic.twitter.com/dnggf9sJ1s
— Satya (@poojarysatya) May 7, 2023













QuickLY