दमकल सूत्रों ने बताया कि दक्षिण मुंबई में सिंधिया हाउस की व्यावसायिक इमारत में बुधवार सुबह आग लग गई. पांच मंजिला इमारत बलार्ड एस्टेट क्षेत्र में स्थित है. दो फायर टेंडर्स घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर आधे घंटे के भीतर काबू पा लिया गया. सूत्रों ने बताया कि आग उस जगह पर लगी, जहां पुराना कचरा है. सूत्रों ने कहा कि जून 2018 में सिंधिया हाउस में एक बड़ी आग लग गई थी, इस इमारत की दूसरी मंजिल पर आयकर विभाग का कार्यालय है. आग के दौरान आयकर विभाग के दस्तावेजों को निकाला गया था. यह भी पढ़ें: श्योपुर जिले के हुल्लपुर गांव में लगी भीषण आग, देखते ही देखते 20 घर जलकर हुए खाक
ये आग कैसे लगी इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है, आग पर काबू पा लिया गया है. इस आग में जान माल की हानि की जानकारी फिलहाल नहीं आई है. आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इस मामले आर ज्यादा जानकारी आनी अभी बाकी है.