नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. 'मोदी सरनेम' मामले में तो राहुल गांधी चौतरफा घिर चुके हैं लेकिन अब एक अन्य मामले में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है. राहुल गांधी के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी वाले भाषण पर दिल्ली में FIR की गई है. FIR में कांग्रेस नेता पर विदेशी नागरिकों और भारत के नागरिकों के बीच दुश्मनी पैदा करने का आरोप लगाया गया है. Video: राहुल गांधी बोले- सांसद सिर्फ एक टैग, मैं अभी भी मुद्दे उठाता रहूंगा.
रविंद्र गुप्ता नाम के वकील ने शिकायत में राहुल गांधी पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में आगामी लोकसभा चुनाव से पहले चुनी हुई सरकार के बारे में नेगेटिव बातें की हैं. शिकायतकर्ता के मुताबिक राहुल गांधी ने नफरत की भावना से यह बातें कही हैं. उनके लंदन में दिए भाषण में कानूनन बनी सरकार के प्रति नफरत भरी बातें की.
मानहानि मामले में खो चुके हैं लोकसभा की सदस्यता
2019 के आम चुनाव के प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने कर्नाटक में मोदी उपनाम (सरनेम) पर विवादित टिप्पणी ‘सभी चोरों का मोदी उपनाम क्यों है?’ की थी. इसे लेकर गुजरात के सूरत की एक अदालत में दायर फौजदारी मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता को पिछले महीने दोषी ठहराया गया तथा दो साल की सजा सुनायी गई, जिसके चलते उनकी लोकसभा की सदस्यता समाप्त हो गई. राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य थे.
राहुल की इसी टिप्पणी को लेकर भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने पटना की अदालत में उन पर मानहानि का मुकदमा किया है. पटना की एक अदालत ने उन्हें 25 अप्रैल को पेश होने को कहा है.