नई दिल्ली: पांच राज्यों का चुनाव खत्म हो चूका है. लेकिन राजनितिक पार्टियों के नेताओं का बयान बाजी चाहे वह राफेल मुद्दा हो या फिर दूसरा अन्य मुद्दा, बयान बजी रुकने का नाम नहीं लें रही है. इस बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली का प्रधानमंत्री पद के को लेकर उनका एक बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में कंग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा है कि उनके पार्टी के पास आगामी 2019 चुनाव के लिए पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में नरेंद्र मोदी है. लेकिन विपक्ष के पास इस पद के लिए तो कोई दावेदार ही नहीं है.
उन्होंने यह बयान शनिवार को सत्तारुढ़ बीजेपी की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान दिया. वहीं अपने बयान में उन्होंने कहा,‘‘वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी की तुलना या मुकाबले में कोई नहीं है जो भारत को विकास के पथ पर ले जा रहे हैं." उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष अब तक पीएम पद के लिए कोई उम्मीदवार नहीं पेश नहीं कर पाई है. ऐसे में विपक्ष को पहले उन्हें मोदी के खिलाफ नेता पेश करने दीजिए फिर आगे बात की जाएगी. यह भी पढ़े: कांग्रेस ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर किया पलटवार, कहा- अपने मंत्रालय से जुड़े विषयों पर भी लिखे ब्लॉग
बीजेवाईएम के कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए अरुण जेटली ने यह भी कहा कि ‘‘नरेंद्र मोदी जैसे निर्णायक प्रधानमंत्री समय की मांग हैं जो भारत को आगे ले जाने के एकमात्र एजेंडे पर काम करते हैं.’’ उन्होंने मोदी सरकार के कार्यों का जमीनी स्तर पर प्रचार करने को लेकर बीजेवाईएम के कार्यकर्ताओं से अपील भी किया. ताकि मोदी सरकार द्वारा लोगों के लिए किए गए काम की जानकरी देश की जनता तक पहुंच सकें.