नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के राफेल डील और नॉन परफॉर्मिंग असेट्स को लेकर लगाए गए आरोप पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पलटवार किया है. अरुण जेटली ने कहा कि राफेल और एनपीए पर राहुल गांधी लगातार झूठ बोल रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने राहुल को 'मूर्ख राजकुमार (क्लाउन प्रिंस)' के नाम से संबोधित भी किया. वहीं अरुण जेटली के इस बयान के बाद कांग्रेस भड़क गई है.
अरुण जेटली ने कहा कि राफेल को लेकर राहुल गांधी से जो सवाल पूछे गए हैं उनका अब तक कोई जवाब नहीं मिला. जेटली ने फेसबुक पर ब्लॉग लिखकर पलटवार किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी पर 15 उद्योगपतियों के ढाई लाख करोड़ के लोन माफी और राफेल डील में राहुल गांधी का लगाया गया हर आरोप गलत है उनके सवाल तथ्यहीन हैं. यह भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: राहुल गांधी ने किया बीजेपी पर हमला, युवाओं को दिया रोजगार देने का वादा
Falsehood of a ‘Clown Prince’ https://t.co/neiTGbgk1G
— Arun Jaitley (@arunjaitley) September 20, 2018
अरुण जेटली ने राहुल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने पर भी तंज कसा. उन्होंने लिखा कि पब्लिक डिस्कोर्स को आप गले लगने, आंख मारने या इस तरह के लगातार झूठ बोलने तक सीमित नहीं कर सकते हैं. उन्होंने लिखा कि एनपीए की रिकवरी या कमी के लिए कांग्रेस की जब सरकार थी तो उनके द्वारा कोई प्रभावशाली कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जीन उद्योगपतियों के लोन माफी की बात कर रहे हैं वह 2014 से पहले हुआ है.