कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए गुरुवार को डूंगरपुर जिले के सांगवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि हमें हमारे मन की बात में कोई दिलचस्पी नहीं है, हम जनता की मन की बात जानना चाहते हैं. राहुल गांधी ने इस दौरान केंद्र सरकार और सूबे की वसुंधरा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से असफल रही हैं.
राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि वह चीन की तरह राजस्थान के युवाओं को भी रोजगार देना चाहते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह फोन के पीछे मेड इन डूंगरपुर लिखा देखना चाहते हैं.
Hum chahte hain ki ek din aap apne phone ke peeche dekho aur uspe likha ho 'Made in Rajasthan', 'Made in Dungarpur': Congress President Rahul Gandhi in Dungarpur's Sagwara #Rajasthan pic.twitter.com/DMAdrzePz9
— ANI (@ANI) September 20, 2018
राहुल गांधी ने राजस्थान की महिलाओं से सियासत में आगे आने का आग्रह भी किया.
I want to see more women candidates in elections because nothing can happen in India without them: Congress President Rahul Gandhi in Dungarpur's Sagwara #Rajasthan pic.twitter.com/pbRW7HTLob
— ANI (@ANI) September 20, 2018
बता दें कि इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस पार्टी ने इसके लिए कमर कस ली हैं. कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं.