राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: राहुल गांधी ने किया बीजेपी पर हमला, युवाओं को दिया रोजगार देने का वादा
राहुल गांधी (Photo Credit-ANI Twitter)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए गुरुवार को डूंगरपुर जिले के सांगवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि हमें हमारे मन की बात में कोई दिलचस्पी नहीं है, हम जनता की मन की बात जानना चाहते हैं. राहुल गांधी ने इस दौरान केंद्र सरकार और सूबे की वसुंधरा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से असफल रही हैं.

राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि वह चीन की तरह राजस्थान के युवाओं को भी रोजगार देना चाहते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह फोन के पीछे मेड इन डूंगरपुर लिखा देखना चाहते हैं.

राहुल गांधी ने राजस्थान की महिलाओं से सियासत में आगे आने का आग्रह भी किया.

बता दें कि इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस पार्टी ने इसके लिए कमर कस ली हैं. कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं.