कोरोना वायरस से जंग: COVID हराने के CM केजरीवाल ने बनाया मास्टरप्लान- रोज आते हैं 100 मरीज तो भी दिल्ली तैयार
सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits-PTI)

कोरोना वायरस (coronavirus) को हराने के लिए रणनीति बनाने और फैसले लेने की जिम्मेदारी बेशक सरकार की है. लेकिन कोरोना वायरस पर अब तक लगाम नहीं लग पाया है. यह एक ऐसी चुनौती है जिससे हर भारतीय को एक होकर लड़ना होगा. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगतार बढ़ती जा रही है, वहीं देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 32 से बढ़कर 39 हो गई है. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेस कर के मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार लोगों के हर मुमकिन फैसले ले रही है. उन्होंने कहा कि अब तक हम 224 रैन बसेरों में 20,000 लोगों को खाना खिला रहे थे. आज से हम 325 स्कूलों के अंदर लंच और डिनर दोनों देंगे और रैन बसेरों में भी खाना बढ़ाएंगे.

सीएम केजरीवाल ने ऐलान करते हुए कहा कि आज से हम 2 लाख लोगों को खाना खिलाएंगे और कल से हम 4 लाख लोगों को खाना खिलाएंगे. वहीं वायरस संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या पर कहा कि प्रार्थना करता हूं कि और आगे संख्या न बढ़े.उन्होंने कहा कि 100 रोज आने के मुकाबले में हमने अपनी तैयारी कर रखी है. राज्य की जनता को जरा भी परेशान होने कि जरूरत नहीं है. इसके साथ ही भरोसा भी दिलाया कि हमारी सरकार से जो हो सकेगा हम देश की जनता के लिए जरुर करेंगे. यह भी पढ़ें:- कोरोना वायरस को हारने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी राज्यों के गवर्नर से की बात, COVID-19 पर सभी के कार्यों को सराहा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा:- 

गौरतलब हो कि दिल्ली स्वस्थ विभाग के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित 29 मामले यात्रा से जुड़े हैं, जबकि 10 मामले संपर्क में आने से हैं. इसके साथ ही कुल मामलों में से पांच को अस्पताल से छुट्टी मिली चुकी है, एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. 31 लोग दिल्ली के अन्य अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं जबकि एक का इलाज गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में चल रहा है.