Video: स्कुल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता था और शिक्षकों को भगवान का दर्जा हमारे देश में दिया जाता है. लेकिन उत्तरप्रदेश के चित्रकूट में महिला शिक्षिका ने स्कुल के ही एक अन्य शिक्षक के साथ जमकर विवाद किया और उसे कई थप्पड़ जड़ दिए. ये घटना राजापुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले कुम्हारन पुरवा इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय का है. शिक्षिका का नाम सपना शुक्ला है और शिक्षक का नाम अवधेश तिवारी है.
महिला शिक्षिका का आरोप है की सर उसका वीडियो बना रहे थे,जबकि सर का कहना है की उन्होंने वीडियो नहीं बनाया है. वीडियो में आप देख सकते है की पहले महिला शिक्षिका शांत तरीके से बात करती है और धीरे-धीरे काफी आक्रामक हो जाती है और इसके बाद वह सर को थप्पड़ मारने लगती है. इस दौरान सर ने भी महिला पर हाथ उठाया.ये भी पढ़े :Bareli: यूपी के बरेली में खेत से सब्जी चुराने का आरोप, पकड़े जाने पर लोगों ने हाथ-पैर बांधकर दी तालिबानी सजा! (Watch Video)
देखें वीडियो :
#Chitrakoot- स्कूल बना अखाड़ा...भिड़ गए महिला और पुरुष टीचर, दोनों में जमकर चले थप्पड़, वीडियो हुई वायरल, मामला राजापुर थाना क्षेत्र के कुम्हारन पुरवा इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय का है, ऐसे शिक्षक बच्चों के सामने किस प्रकार का उदाहरण पेश करेंगे?@myogiadityanath #viralvideo pic.twitter.com/68Ix76ZEVI
— विभोर अग्रवाल🇮🇳 (@IVibhorAggarwal) August 14, 2024
इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.दोनों शिक्षकों ने एक दूसरे के खिलाफ राजापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @IVibhorAggarwal नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.