Haryana: शादी में डांसर के साथ शख्स ने कर दी छेड़खानी, युवती ने लगाया थप्पड़ तो लोगों ने कलाकारों की कर दी पिटाई, नूंह का वीडियो आया सामने
हरियाणा के नूंह जिले में शादी समारोह के दौरान डांस के समय महिला डांसर और उसके साथी कलाकारों के साथ मारपीट की गई.
Haryana News: हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) जिले में एक शादी समारोह के दौरान स्टेज पर माहौल अचानक बिगड़ गया. बताया जा रहा है की तावडू ब्लॉक के पचगांव में हुई रस्मों के दौरान मेवाती डांसर (Dancer) दिव्या चौधरी और उनकी साथी कलाकारों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया.पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया है.मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, दिव्या और वैषाली नाम की दूसरी कलाकार मंच पर डांस कर रही थीं. उसी वक्त दूल्हे का चाचा स्टेज के बेहद करीब आकर अश्लील हरकतें और आपत्तिजनक इशारे करने लगा.दिव्या ने इसपर उस व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया.
यह देखते ही उसने भी दिव्या को वहीं स्टेज पर थप्पड़ जड़ दिया. बात यहीं नहीं रुकी, कुछ ही देर में कई युवक स्टेज पर चढ़ आए और डांसर्स को घेरकर मारपीट शुरू कर दी. इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया X पर @Bharatkebat नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Brawl Erupts At Wedding: यूपी के इटावा में डीजे को लेकर बहस के बाद शादी में मेहमानों ने एक-दूसरे को कुर्सियों से पीटा, देखें वायरल वीडियो
डांसर के साथ मारपीट
डांसर को जमीन पर गिराकर लाठी-डंडों से हमला
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि दिव्या को धक्का देकर मंच पर गिरा दिया गया और फिर कई लोगों ने मिलकर उसे पीटा. किसी ने लाठी से वार किया, तो किसी ने हाथापाई की.दिव्या को बचाने की कोशिश करने वाले एक युवक पर भी हमला किया गया। अन्य दो महिला डांसर्स, जिन्होंने बीच-बचाव किया, उन्हें भी भीड़ का निशाना बनना पड़ा.आखिरकार उनकी टीम और कार्यक्रम में मौजूद कुछ महिलाओं ने कलाकारों को किसी तरह सुरक्षित जगह पर पहुंचाया.
कलाकारों ने रखा अपना पक्ष
हमले के बाद कई महिला कलाकारों (Female Artists) ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा.मेवाती कलाकार ने कहा कि दिव्या को टारगेट किया गया था और लोगों को कलाकारों को दोषी ठहराना बंद करना चाहिए.उन्होंने कहा, 'हम भी किसी की बेटियां हैं. हमें गंदे नामों से बुलाना या ट्रोल करना गलत है.एक अन्य डांसर ने बताया कि आरोपी के परिवार की महिलाएं सब कुछ देख रही थीं, लेकिन उन्होंने रोकने की कोशिश नहीं की.उन्होंने कहा कि नोट देने के नाम पर दिव्या के साथ गलत व्यवहार किया गया.