
इटावा, 16 मई: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) में शादी में आए मेहमानों के बीच मामूली कहासुनी झगड़े में तब्दील हो गई. विवाद तब शुरू हुआ जब एक पक्ष ने डीजे पर अपनी पसंद का गाना बजाने की जिद की, लेकिन उनकी मांग नहीं मानी गई, मामला गाली-गलौज से मारपीट तक पहुंच गया. दोनों पक्षों के बीच बहस तेज हो गई और फिर एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गईं और देखते ही देखते इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. मारपीट के दौरान पूरा डीजे सिस्टम भी पलट गया, जिससे गेस्ट हाउस संचालक को आर्थिक नुकसान हुआ है. इस हाई-वोल्टेज ड्रामे का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो तीन दिन पुराना है. यह भी पढ़ें: Bride Seen Spitting On Groom's Hand: गुस्से में दुल्हन ने दूल्हे के हाथ पर थूका, वायरल वीडियो देख लोगों में आक्रोश
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बारात में आये लोग एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं. मामला औरैया रोड स्थित एक प्राइवेट गेस्ट हाउस का है. गाना बदलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, जो आगे चालकर मारपीट में बदल गया.
डीजे को लेकर शादी में लड़ाई
🔴 इटावा: शादी में डीजे गाने को लेकर बवाल 🔴
➡️ गाना बदलने को लेकर दो पक्षों में विवाद
➡️ जमकर हुई मारपीट, कुर्सियां भी चलीं
➡️ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
➡️ मामला औरैया रोड स्थित निजी गेस्ट हाउस का#EtawahNews #WeddingFight #DJDispute #ViralVideo @etawahpolice… pic.twitter.com/97t2AtO0US
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 15, 2025
गेस्ट हाउस संचालक की कॉल के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और माहौल को शांत कराया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वायरल वीडियो की पुष्टि की जा रही है और गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. पुलिस ने यह भी कहा कि वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा.