![Badaun Double Murder Case: बदायूं में मृतक बच्चों के पिता ने की आत्महत्या की कोशिश, कहा- 'मेरे बच्चों को क्यों मारा गया' Badaun Double Murder Case: बदायूं में मृतक बच्चों के पिता ने की आत्महत्या की कोशिश, कहा- 'मेरे बच्चों को क्यों मारा गया'](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/03/48-1-380x214.jpg)
बदायूं (उत्तर प्रदेश), 24 मार्च : बदायूं में मृतक नाबालिग बच्चों के पिता विनोद कुमार ने रविवार को आत्मदाह की कोशिश की. 19 मार्च को नाई (हज्जाम) साजिद ने विनोद कुमार के दो नाबालिग बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी थी. आत्महत्या की कोशिश कर रहे विनोद कुमार को पुलिस ने समय रहते बचा लिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनोद कुमार ने कहा कि वह परेशान हैं क्योंकि पुलिस उनके बेटों की हत्या के पीछे के मकसद का पता लगाने में नाकाम रही है. उन्होंने कहा, ''मुझे आरोपी के एनकाउंटर या दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी से कोई मतलब नहीं है. मैं बस यह जानना चाहता हूं कि मेरे बच्चों को क्यों मारा गया.'' पुलिस विनोद कुमार को समझाने की कोशिश कर रही है. यह भी पढ़ें : CM Yogi On Holi Electricity: योगी सरकार का तोहफा, UP में होली पर 24 घंटे रहेगी बिजली, आदेश जारी
पुलिस ने मुख्य आरोपी साजिद को मंगलवार को घटना के दो घंटे के भीतर एनकाउंटर में मार गिराया था. जबकि साजिद के भाई जावेद को पुलिस ने गुरुवार को बरेली से गिरफ्तार किया. वह बदायूं दोहरे हत्याकांड का दूसरा आरोपी है. साजिद ने हाल ही में इलाके में नाई की दुकान खोली थी. उसने कथित तौर पर तीन भाइयों आयुष (12), हनी (8) और पीयूष (10) पर चाकू से हमला किया. हमले में आयुष और अहान की मौत हो गई, जबकि पीयूष को गंभीर घावों के साथ अस्पताल ले जाया गया.