
जालना, महाराष्ट्र: छात्राओं के साथ युवतियों के साथ लगातार छेड़खानी के मामले बढ़ते ही जा रहे है. देश के कई शहरों से युवतियों के साथ अत्याचार की घटनाएं भी आएं दिन सामने आती रहती है. ऐसी ही एक छेड़खानी की घटना और उसके बाद पिता की पिटाई करने की घटना महाराष्ट्र के जालना से सामने आई है. जहांपर एक पिता ने बेटियों से छेड़खानी करनेवाले युवकों का विरोध किया तो पड़ोसी युवकों ने पिता के साथ जमकर मारपीट की . घर के सामने ही इन बदमाशों ने पिता के साथ डंडे से मारपीट की. इस समय मौजूद बेटियां इन बदमाशों को पिता को न मारने की गुहार भी लगा रही होती है. लेकिन बदमाशों का दिल नहीं पसीजता. इस दौरान ये लोग डंडे से जमकर शख्स की पिटाई करते है.
ये घटना निधोना रोड स्थित यमुना रेसिडेंसी इलाके से सामने आई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @MarotiKarhale12 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: वाशरूम में जाकर पुरुषों के बनाता था वीडियो, लोगों ने पकड़कर शख्स की कर दी पिटाई, पुणे जिले का वीडियो आया सामने
पिता की बदमाशों ने की पिटाई
वडिलांसमोर काढली मुलीची छेड, वडिलांनी विरोध केला 9 जणांनी मारहाण केली |
भाजप सत्तेत आल्यापासून लैंगिक अत्याचार, वाढती गुन्हेगारी,मर्डर,बलात्कार , अवैद्य धंदे जस एखाद्या सनासारखे पाठोपाठ चालू आहेत..!@BJP4India @CMOMaharashtra@ChitraKWagh@ChakankarSpeaks#viralvideoシ #Jalna pic.twitter.com/BWpp8W2cJR
— Maroti Patil-मारोती पाटील (@MarotiKarhale12) July 4, 2025
छेड़खानी का विरोध करने पर पिता की डंडे से पिटाई
जानकारी के मुताबिक़ जालना के यमुना रेसिडेंसी इलाके में एक लड़की के साथ कुछ युवक छेड़खानी कर रहे थे. जब पीड़िता के पिता ने इसका विरोध किया, तो बदमाश युवकों ने उन्हीं पर हमला बोल दिया. आरोप है कि उन पर लाठियों और डंडों से बुरी तरह से हमला किया गया.घटना के दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन दो से तीन हमलावर लगातार मारपीट करते रहे. अपनी जान बचाने के लिए पीड़ित व्यक्ति को पास के एक घर में शरण लेनी पड़ी. इस दौरान बेटियों ने भी इन बदमाशों को भैय्या भैय्या कहकर रोकने की कोशिश की. एल्किन यह नहीं माने.
लोगों में आक्रोश
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. लोग इस बात से हैरान हैं कि एक पिता को सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि वह अपनी बेटी से छेड़खानी का विरोध कर रहा था.
पुलिस ने दर्ज किया केस
घटना की जानकारी मिलते ही चंदनझीरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है.इस मामले में एससी-एसटी एक्ट सहित मारपीट और धमकी देने की धाराएं लगाई गई हैं.